seenu   (Seenu)
43 Followers · 45 Following

Joined 29 April 2020


Joined 29 April 2020
30 MAY AT 22:51

मैं अब टूट रहा हूं,
मेरी मंजिल का ठिकाना नहीं है,

अब हम चलते है तेरे दरवाजे से ,
अब इस गली हमें कभी आना नहीं है।

🥲🥲

-


24 MAY AT 23:05

पता ही नहीं चला ,
कि कब,जिम्मेदारियों ने बड़ा बना दिया।
😔😔

-


24 MAY AT 0:33

मुझे हसना है ,हंसाना है,
मुझे जोकर बनकर ही ज़ख्म छिपाना है,

और आप बात करते हो रोने की,
मुझे तो रोते हुए भी सबको हंसाना है।
🥲🥲

-


14 APR AT 12:01

There is no value of person,
There is only a value of money,
its bitter but reality.
🥲🥲

-


10 APR AT 20:39


एक छोटी सी कहानी थी ,
सारी की सारी मुँह जुबानी थी,

जब आती थी समझाने की बात,
तो हस कर बोल देते की यही तो,
आज की जिंदगानी थी,
😌😌

-


4 APR AT 0:23

लोग वक्त के साथ नहीं बदलते,
बल्कि, वक़्त ही अक्सर लोगों को बदल देता है।

-


23 MAR AT 22:45

जिंदगी से कुछ ज्यादा ही परेशान हूँ,
शायद, इसीलिए निराश हूँ ।
😔😔

-


22 NOV 2024 AT 22:49

हर वक्त सब जानकर भी,
अनजान बनता हूँ,

क्योंकि,एक मसखरे का हक सिर्फ,
दूसरों को हंसाना है,
ना, कि किसी इंसान को जानना।
🥲🥲

-


27 SEP 2024 AT 8:16

बाहर आकर देखा तो पता चला,
कि,बेवजह ही लोग बदनाम हो रहे है ।
😌😌

-


23 SEP 2024 AT 0:00

कभी बैठो मेरे साथ,
कई बातें करनी है तुमसे ।
😌😌

-


Fetching seenu Quotes