बारी जब मेरे जलवे की आई तो
उनकी निगाहें कमजोर हो गई.....-
(yoga specialist)
🏸🏸🏸🏸🏸🏸
*🇮🇳 jai Hind🇮🇳*
एक दूसरे के लिए जीने का नाम है जिन्दगी ....
इसलिए वक्त उनको दो जो तुम्हें दिल से चाहते है आपका मान सम्मान करते हैं....
कुछ रिश्ते पैसों के मोहताज नहीं होते....क्योंकि कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते.....पर जीवन जरूर अमीर बना देते हैं......
आपको और आपके परिवार को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं......🪔🎇🎇🙏🥰-
कोई खुदनसीब है तो कोई बदनसीब है
यहां अपना हर किसी का अपना नसीब है....!!
-
अर्थ ढूंढते रह जाएंगे आप
हम शब्द कुछ ऐसे कह जाएंगे
न वो शाम के होंगे न वो सुबह के
ढलती शाम हम कुछ कह जाएंगे....!!-
जाने कब मिलूंगी , किस छोर , कब तक इंतजार करूंगी
पता नहीं मिल भी पाऊंगी या तेरे इंतजार में ही मरूंगी....!!!-
ये मन्द - मन्द पवन और ये जोर की बारिश
लगता है हम दोनों को मिलाने की ख़ुदा ने रची है कोई साज़िश....-
सोचा था हर जन्म तेरे मुआफ़िक़ चलूँगी
लेकिन ससुरा हमको यही जन्म भारी पड़ रहा है....!!
😁😁-
वो झूठ पे झूठ बोलते गए.....
और मैं उनके हर झूठ पे उतनी ही खामोश होती गई......!!-