💞Seema Yadav💞   (💕Seema Yadav)
1.1k Followers · 1.1k Following

I m Physical teacher
(yoga specialist)
🏸🏸🏸🏸🏸🏸
*🇮🇳 jai Hind🇮🇳*
Joined 18 September 2020


I m Physical teacher
(yoga specialist)
🏸🏸🏸🏸🏸🏸
*🇮🇳 jai Hind🇮🇳*
Joined 18 September 2020
31 MAY AT 22:27

मुझे दवा पे दवा पिलाई गई
पर कोई भी लगी नहीं
हम टकटकी लगाए बैठे रहे इंतजार में
और वो कमबख्त ' मौत ' कहीं पी के सोई रही.....!!!

-


31 MAY AT 21:12

कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिल जाते हैं
जिनके होने या न होने का कोई एहसास नहीं होता.....!!!

-


31 MAY AT 16:14

पियत - पियत सिगरेट
पी लिहिन आपन शरीर
रुपया - पैसा सारा पी गये
और पी गये सारी जमीन
लरिका बच्चन का आंखीं दिखावैं
जब - जब मांगे फीस
तीर नाय रहिगे भूंजी भांग
अब तो काढ़ैं खाली खींस.....!!

-


26 MAY AT 13:55

सब जान लें
जान ले तो
फिर कोई जान न लें.......!!

-


17 MAY AT 10:45

प्यार, और विश्वास समय के साथ और भी गहरा होता है.... यह मेरा अनुभव है .... यही विश्वास और प्रेम बुढ़ौती 😜 तक बना रहे ईश्वर से यही प्रार्थना है.....🙏

-


16 MAY AT 22:36

हवा के झोंके जैसा

-


16 APR AT 17:19

बारी जब मेरे जलवे की आई तो
उनकी निगाहें कमजोर हो गई.....

-


1 MAR AT 16:33

मोहब्बत का एहसास होने लगा है
मेरा दिल अब तेरा होने लगा है..

-


13 NOV 2024 AT 20:35

हम अब उन्हें क्या कहें
कुछ कहने को बाकी रहा नहीं.....

-


31 OCT 2024 AT 7:55

एक दूसरे के लिए जीने का नाम है जिन्दगी ....
इसलिए वक्त उनको दो जो तुम्हें दिल से चाहते है आपका मान सम्मान करते हैं....
कुछ रिश्ते पैसों के मोहताज नहीं होते....क्योंकि कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते.....पर जीवन जरूर अमीर बना देते हैं......
आपको और आपके परिवार को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं......🪔🎇🎇🙏🥰

-


Fetching 💞Seema Yadav💞 Quotes