Seema♡ Thapa♡   (Cr@zy_Sims♡♡)
948 Followers · 269 Following

read more
Joined 6 February 2019


read more
Joined 6 February 2019
14 MAR AT 11:30

होली के रंग में हम हो जाएं मलंग,
हर दिल में बसे प्रेम के हजारों रंग,
रंगों की बारिश में झूमें ये दिल,
खुशियों से महकें हर राह और महफिल,
प्यार, सुख, समृद्धि और नई उमंगों से सजी हो आपकी होली,
थोड़ा मुस्कुराइए, क्योंकि आई है होली रंगों वाली!
Happy Holi!❤️

-


29 MAY 2020 AT 14:32

आरज़ू है खुले आसमां में सांस लेने की
पिंजड़े में कैद पंछी को आज़ाद करने की

-


26 MAY 2020 AT 23:45

कोशिश से कामयाबी तक का सफर ही ज़िंदगी है..

-


1 JAN 2021 AT 0:50

"HAPPY NEW YEAR 2021"
चलो बीत गया ये साल भी,
ऐसी मुसीबतें ना आए फिर कभी,
बीता साल कई बुरे दिन दिखा गया,
नया साल नई उम्मीदों के साथ आया,
हर तरफ खुशियां बिखरे,
दुनिया को इस कोरोना से राहत मिले,
नया जश्न.. नया साल..
बीते वर्ष जो रह गया
पूरे कर ख्वाब इस बार..
नव वर्ष आया है फिलहाल,
सभी लोगों को मेरी ओर से ढेर सारा प्यार..
Wishing everyone happiness and prosperity in the New Year.❤️❤️

-


14 NOV 2020 AT 0:03

दीपों की ज्योति से उज्जवल हो आपका जीवन,
फूलों की रंगोली से महके हर घर-आंगन,
प्रभु का आशीर्वाद जीवन में सुख-शांति
एवं खुशियां लेकर आए,
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं|
Happy Diwali❤️

-


25 OCT 2020 AT 16:58

जैसे प्रभु श्री राम ने रावण का वध करके बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया था..
इस दशहरा आप भी अपनी बुराइयों को खत्म करके अच्छाई के मार्ग पर चलने का प्रयास करें..
आपको और आपके परिवार को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं|

-


4 SEP 2020 AT 23:21

मेरे प्यारे आदरणीय गुरुजनों!
हमारी जिंदगी की प्रेरणा हैं आप,
जिन्होंने हमारी जिंदगी को निखारा,
अंधेरे में ज्ञान की प्रकाश से संवारा,
हमारे गुणों को हीरे जैसा तराशा,
निराशा में भी संग खड़े हुए
बनकर हमारी आशा,
हमारे जिंदगी के मार्गदर्शक हैं आप,
पुस्तक के ज्ञान का भंडार ही नहीं,
परंतु हमारे जीवन के शिक्षा का स्रोत भी हैं आप..|
-Seema Thapa❤︎✰
Pen name : ✍︎

-


4 SEP 2020 AT 22:55

जालिम इश्क को बेगुनाह कर दिया,
नफरतों के नाम पर मोहब्बत को कुर्बान कर दिया |

-


1 SEP 2020 AT 23:44

कि तुमसे मिलने की बेचैनी-सी रह गई
तेरी याद में खोई रहूं
तुमसे मिलने की चाहत मैं करूं
चांद की परछाई को मैं तेरी परछाई समझती
अपने मन की बात मैं उन तारों से कहती

-


1 SEP 2020 AT 23:23

जब मेरा प्यार हो मेरी जिंदगी का हिस्सा

-


Fetching Seema♡ Thapa♡ Quotes