होली के रंग में हम हो जाएं मलंग,
हर दिल में बसे प्रेम के हजारों रंग,
रंगों की बारिश में झूमें ये दिल,
खुशियों से महकें हर राह और महफिल,
प्यार, सुख, समृद्धि और नई उमंगों से सजी हो आपकी होली,
थोड़ा मुस्कुराइए, क्योंकि आई है होली रंगों वाली!
Happy Holi!❤️-
#creative_mind🦋 (artist🎨 & poetry)✍... read more
आरज़ू है खुले आसमां में सांस लेने की
पिंजड़े में कैद पंछी को आज़ाद करने की-
"HAPPY NEW YEAR 2021"
चलो बीत गया ये साल भी,
ऐसी मुसीबतें ना आए फिर कभी,
बीता साल कई बुरे दिन दिखा गया,
नया साल नई उम्मीदों के साथ आया,
हर तरफ खुशियां बिखरे,
दुनिया को इस कोरोना से राहत मिले,
नया जश्न.. नया साल..
बीते वर्ष जो रह गया
पूरे कर ख्वाब इस बार..
नव वर्ष आया है फिलहाल,
सभी लोगों को मेरी ओर से ढेर सारा प्यार..
Wishing everyone happiness and prosperity in the New Year.❤️❤️-
दीपों की ज्योति से उज्जवल हो आपका जीवन,
फूलों की रंगोली से महके हर घर-आंगन,
प्रभु का आशीर्वाद जीवन में सुख-शांति
एवं खुशियां लेकर आए,
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं|
Happy Diwali❤️-
जैसे प्रभु श्री राम ने रावण का वध करके बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया था..
इस दशहरा आप भी अपनी बुराइयों को खत्म करके अच्छाई के मार्ग पर चलने का प्रयास करें..
आपको और आपके परिवार को विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं|-
मेरे प्यारे आदरणीय गुरुजनों!
हमारी जिंदगी की प्रेरणा हैं आप,
जिन्होंने हमारी जिंदगी को निखारा,
अंधेरे में ज्ञान की प्रकाश से संवारा,
हमारे गुणों को हीरे जैसा तराशा,
निराशा में भी संग खड़े हुए
बनकर हमारी आशा,
हमारे जिंदगी के मार्गदर्शक हैं आप,
पुस्तक के ज्ञान का भंडार ही नहीं,
परंतु हमारे जीवन के शिक्षा का स्रोत भी हैं आप..|
-Seema Thapa❤︎✰
Pen name : ✍︎-
जालिम इश्क को बेगुनाह कर दिया,
नफरतों के नाम पर मोहब्बत को कुर्बान कर दिया |-
कि तुमसे मिलने की बेचैनी-सी रह गई
तेरी याद में खोई रहूं
तुमसे मिलने की चाहत मैं करूं
चांद की परछाई को मैं तेरी परछाई समझती
अपने मन की बात मैं उन तारों से कहती-