कभी ये ख़याल आया की
वो याद क्यूं करे हमें ...
तो कभी खयाल आया की
शायद ......
ख़त का ज़बाब भी आएगा ...-
Toxic 👊🏻👋 logo se dur
Happily married...
Mot... read more
दिल की बातों के ज़ज़्बात वो क्या जाने ,
जो मेरे दिल को पहुँचे , वो सद़मात वो क्या जाने ।
जो आँखों से बरसी , वो बरसात वो क्या जाने ,
हिज़्र की श़ब जिसने न देखी , भीगी रात वो क्या जाने ।
इन खाली पड़ी कुर्सियों के , हज़ार सवालात वो क्या जाने ,
हम मज़बूरन भूले उनको , ये हालात वो क्या जाने ।
-
नींद के जाने से पहले ख़्वाब देख ले तु ...
सुबह होने से पहले नींद से ज़ग ले तु ...-
कोई फलक से तारे तोड़ दो ,
ज़मीन पर लाकर उन्हें छोड़ दो ,
मुझे न भाये ये जिंदगी की खुशियाँ ,
दिल कहे जीना छोड़ दो .…!!-
रोने से नहीं हासिल कुछ
ऐ दिल-ए-सौदा़ई ,
आँखों की भी बरबादी
दा़मन की भी रुसवाई ..!
हम सब समंदर के
बिछड़े हुए साहिल हैं ,
इस पार भी तनहाई
उस पार भी तनहाई ..!-
जिंदगी लेती है करवट हर पल ,
तु यूं ग़ुमान न कर ....
मंजिल को तु अपनी पा ,
पर कोई ग़ुनाह न कर ...
-
खुद को ही पढ़कर हर रोज़ छोड़ देती हूं मैं ,
इक पन्ना रोज़ जिंदगी का मोड देती हूं मैं ..!!
कुछ आरज़ू कुछ सवालात शाम होते छोड़ देती हूं मैं ,
इक पन्ना रोज़ जिंदगी का मोड देती हूं मैं ..!!
दिखे अक्स़ धुंधला ग़र आईने में तो उसे तोड़ देती हूं मैं ,
इक पन्ना रोज़ जिंदगी का मोड देती हूं मैं ..!!
लबों पर ग़मो की मुस्कान लिये नए तज़ुर्बे सफ़र में जोड़ देती हूं मैं ,
इक पन्ना रोज़ जिंदगी का मोड देती हूं मैं ..!!
खुद को ही पढ़कर हर रोज़ छोड़ देती हूं मैं ,
इक पन्ना रोज़ जिंदगी का मोड देती हूं मैं ..!!
-
घर घर दिवाली के दिये जले ,
लिए आँखों में चमक ख़ुशियां खिले ,
खूबसूरत हो हर श़य की दिवाली ,
दिल से बस यही दुआ निकले ।
दिवाली की शुभकामनाएं 🙏💐
🌺 YQ के परिवार को 🌺
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔
-