Seema Sinha   (Seems...✍️)
520 Followers · 627 Following

read more
Joined 14 June 2018


read more
Joined 14 June 2018
16 HOURS AGO

कभी ये ख़याल आया की
वो याद क्यूं करे हमें ...
तो कभी खयाल आया की
शायद ......
ख़त का ज़बाब भी आएगा ...

-


19 HOURS AGO

दिल की बातों के ज़ज़्बात वो क्या जाने ,
जो मेरे दिल को पहुँचे , वो सद़मात वो क्या जाने ।

जो आँखों से बरसी , वो बरसात वो क्या जाने ,
हिज़्र की श़ब जिसने न देखी , भीगी रात वो क्या जाने ।

इन खाली पड़ी कुर्सियों के , हज़ार सवालात वो क्या जाने ,
हम मज़बूरन भूले उनको , ये हालात वो क्या जाने ।

-


19 HOURS AGO

नींद के जाने से पहले ख़्वाब देख ले तु ...
सुबह होने से पहले नींद से ज़ग ले तु ...

-


20 HOURS AGO

कोई फलक से तारे तोड़ दो ,
ज़मीन पर लाकर उन्हें छोड़ दो ,
मुझे न भाये ये जिंदगी की खुशियाँ ,
दिल कहे जीना छोड़ दो .…!!

-


23 OCT AT 7:12

रोने से नहीं हासिल कुछ
ऐ दिल-ए-सौदा़ई ,
आँखों की भी बरबादी
दा़मन की भी रुसवाई ..!
हम सब समंदर के
बिछड़े हुए साहिल हैं ,
इस पार भी तनहाई
उस पार भी तनहाई ..!

-


23 OCT AT 6:44

जिंदगी लेती है करवट हर पल ,
तु यूं ग़ुमान न कर ....
मंजिल को तु अपनी पा ,
पर कोई ग़ुनाह न कर ...

-


22 OCT AT 5:51

Your first priority
Should be your
Happiness ...

-


22 OCT AT 5:40

अलविदा तुझे वो रौनक़-ए-मोहब्ब्त ..
शायद अब ना कभी वो सिलसिले होंगे ..

-


21 OCT AT 19:01

खुद को ही पढ़कर हर रोज़ छोड़ देती हूं मैं ,
इक पन्ना रोज़ जिंदगी का मोड देती हूं मैं ..!!

कुछ आरज़ू कुछ सवालात शाम होते छोड़ देती हूं मैं ,
इक पन्ना रोज़ जिंदगी का मोड देती हूं मैं ..!!

दिखे अक्स़ धुंधला ग़र आईने में तो उसे तोड़ देती हूं मैं ,
इक पन्ना रोज़ जिंदगी का मोड देती हूं मैं ..!!

लबों पर ग़मो की मुस्कान लिये नए तज़ुर्बे सफ़र में जोड़ देती हूं मैं ,
इक पन्ना रोज़ जिंदगी का मोड देती हूं मैं ..!!

खुद को ही पढ़कर हर रोज़ छोड़ देती हूं मैं ,
इक पन्ना रोज़ जिंदगी का मोड देती हूं मैं ..!!


-


20 OCT AT 6:20

घर घर दिवाली के दिये जले ,
लिए आँखों में चमक ख़ुशियां खिले ,
खूबसूरत हो हर श़य की दिवाली ,
दिल से बस यही दुआ निकले ।




दिवाली की शुभकामनाएं 🙏💐
🌺 YQ के परिवार को 🌺
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔

-


Fetching Seema Sinha Quotes