कुछ रिश्ते सवाल ऐसे
छोड़ जाते हैं
जिनके जबाव जीवन भर
कभी भी नहीं मिलते हैं ✍🏻🍁
S S-
पूरी किताब ना सही
पर मेरी ज़िंदगी का एक
अध्याय तो हमेशा बने रहोगे ✍️🍁
S S... read more
नज़रों से अपनी तुम
इतना दूर ना करना
दस्तूर ये जुदाई का
मशहूर ना करना
सीधा सादा सा ये दिल है मेरा
तुम पत्थर से इसे चूर ना करना
वक़्त ना जाने कब
तुम्हारा बदल जाए
तुम मुझसे दूर जाने की
यूँ जिद ना करना ✍️🍁
S S-
अपने अहसासों को
व्यक्त करने का सलीका
कितने अरमानों से सजाते हैं
अपने लेखन में शब्दों का आशियाना
कि ना ही रहे कोई तलाश अधूरी
और ना ही टूटे नग़मों का कोई तराना ✍🏻🍁
S S-
जिस दिन इंसान की भावनाएं
दिल से निकल जाती हैं
उस दिन वो पत्थर से भी ज़्यादा
मज़बूत बन जाता है ✍️🍁
S S-
गुनहगारों की आँखों मे झूठे ग़ुरूर होते है
शर्मिन्दा तो यहाँ सिर्फ़ बेक़सूर होते है ✍🏻🍁
S S-
प्रेम सिर्फ़ कुछ शब्दों का
खेल नहीं होता है
ये एक आत्मिक और
भावनात्मक संबंध होता है
जो इंसान को इंसान की
रूह से जोड़ देता है ✍🏻🍁
S S-
छोड़ कर निशानी अपने पाँवों की
किसी दिन इतनी दूर चले जाऐगें
कि दोगे चाहे जितनी भी आवाज़
फिर कभी भी लौट कर ना आऐगें ✍🏻🍁
S S-
जहॉं शब्दों की कोई क़ीमत ही ना हो
वहाँ खामोश हो जाना ही बेहतर है ✍🏻🍁
S S-
यूँ ही नहीं पड़ती है दरारें
कभी भी किसी भी रिश्ते में
कोई तो वजह होती है जो
दूर हो जाते हैं कुछ लोग
और ढह जाते हैं रिश्ते
ताश के पत्तों की तरह ✍🏻🍁
S S-