seema Singh   (Seema Singh)
386 Followers · 24 Following

read more
Joined 12 July 2022


read more
Joined 12 July 2022
10 HOURS AGO

कुछ रिश्ते सवाल ऐसे
छोड़ जाते हैं
जिनके जबाव जीवन भर
कभी भी नहीं मिलते हैं ✍🏻🍁
S S

-


14 SEP AT 21:58

नज़रों से अपनी तुम
इतना दूर ना करना
दस्तूर ये जुदाई का
मशहूर ना करना
सीधा सादा सा ये दिल है मेरा
तुम पत्थर से इसे चूर ना करना
वक़्त ना जाने कब
तुम्हारा बदल जाए
तुम मुझसे दूर जाने की
यूँ जिद ना करना ✍️🍁
S S

-


14 SEP AT 16:14

अपने अहसासों को
व्यक्त करने का सलीका
कितने अरमानों से सजाते हैं
अपने लेखन में शब्दों का आशियाना
कि ना ही रहे कोई तलाश अधूरी
और ना ही टूटे नग़मों का कोई तराना ✍🏻🍁
S S

-


13 SEP AT 9:24

अपनी शर्तों पर जीने के लिए
मजबूर कर ही दिया करती है ✍🏻🍁
S S

-


12 SEP AT 23:05

जिस दिन इंसान की भावनाएं
दिल से निकल जाती हैं
उस दिन वो पत्थर से भी ज़्यादा
मज़बूत बन जाता है ✍️🍁
S S

-


12 SEP AT 7:06

गुनहगारों की आँखों मे झूठे ग़ुरूर होते है
शर्मिन्दा तो यहाँ सिर्फ़ बेक़सूर होते है ✍🏻🍁
S S

-


11 SEP AT 21:27

प्रेम सिर्फ़ कुछ शब्दों का
खेल नहीं होता है
ये एक आत्मिक और
भावनात्मक संबंध होता है
जो इंसान को इंसान की
रूह से जोड़ देता है ✍🏻🍁
S S

-


10 SEP AT 23:46

छोड़ कर निशानी अपने पाँवों की
किसी दिन इतनी दूर चले जाऐगें
कि दोगे चाहे जितनी भी आवाज़
फिर कभी भी लौट कर ना आऐगें ✍🏻🍁
S S

-


10 SEP AT 21:01

जहॉं शब्दों की कोई क़ीमत ही ना हो
वहाँ खामोश हो जाना ही बेहतर है ✍🏻🍁
S S

-


9 SEP AT 20:58

यूँ ही नहीं पड़ती है दरारें
कभी भी किसी भी रिश्ते में
कोई तो वजह होती है जो
दूर हो जाते हैं कुछ लोग
और ढह जाते हैं रिश्ते
ताश के पत्तों की तरह ✍🏻🍁
S S

-


Fetching seema Singh Quotes