बड़ा ही असामयिक सा हो गया है
अब ज़िन्दगी का सफ़र
अगले ही पल क्या हो
इसकी नहीं है किसी को कोई भी खबर
कितना कुछ हासिल करता है इंसान
इस दुनियाँ में जीने के लिए
कुछ भी इजाज़त नहीं देता है वक़्त
यहाँ से ले जाने के लिए
इस बात से होता है अंजान
साथ जाने वाला सिर्फ़ कर्म ही है
हर इंसान का अपना
वरना तो ये ज़िंदगी पलक बंद होते ही
टूट जाने वाला है एक सपना ✍️🍁
S S
Seema Singh-
किसी की तरफ से अंत और
किसी की तरफ से
अनंत हो जाता है ✍️🍁
करता कि किसी पर एतवार किया जाए
अब लगता ही नहीं ऐसा कि
किसी से प्रेम किया जाए
डरते थे जिस रास्ते पर जाने से
ना करना मुझे मजबूर इतना
कि वापस उसी रास्ते पर जाया जाऐ ✍️🍁
S S-
जब हम सहना सीख जाते हैं
तो फिर हम कहना छोड़ देते हैं
और ये टूटने वाले रिश्ते की दस्तक है ✍️🍁-
भी ज़िंदा रह लेंगे
क्योंकि बिछड़कर भी
क्या सीखते हम
शुक्रिया तुम्हारा
जो कि तुमने साथ रहकर
ही सिखा दिया ✍️🍁-
जो लोग बहुत ही किसी की
परवाह करते हैं
अक्सर ही लोग उनके लिए
बहुत ही बेपरवाह होते हैं ✍️🍁-
ज़िन्दगी में कितना भी कुछ सीखो
फिर भी कुछ सबक छूट ही जाते हैं
कहने को तो प्यार है एक
बहुत ही खूबसूरत सा एहसास
फिर भी प्यार में लोग
एक नया सबक सिखा जाते हैं ✍️🍁-
हर शख़्स में वो अक्स नज़र नहीं आता है
जो कि किसी की रूह में बसा होता है
कोई अफ़सोस नहीं है इस बात का
कि मैं किसी की ज़िंदगी का हिस्सा ना सही
किसी की तन्हाईयों का क़िस्सा तो हूँ ✍️🍁
S S-
वो लोग जो अपनी ही ज़िंदगी से हार जाते हैं
और रह जाते हैं तन्हा इक रोज़
जब अपने ही दिल के हाथों हो जाते हैं
मजबूर और किसी से दिल हार जाते हैं ✍️🍁-