seema Singh   (Seema Singh)
391 Followers · 25 Following

प्रेम के रूप अनेक होते हैं
किसी की तरफ से अंत और
किसी की तरफ से
अनंत हो जाता है ✍️🍁
Joined 12 July 2022


प्रेम के रूप अनेक होते हैं
किसी की तरफ से अंत और
किसी की तरफ से
अनंत हो जाता है ✍️🍁
Joined 12 July 2022
15 HOURS AGO

बड़ा ही असामयिक सा हो गया है
अब ज़िन्दगी का सफ़र
अगले ही पल क्या हो
इसकी नहीं है किसी को कोई भी खबर
कितना कुछ हासिल करता है इंसान
इस दुनियाँ में जीने के लिए
कुछ भी इजाज़त नहीं देता है वक़्त
यहाँ से ले जाने के लिए
इस बात से होता है अंजान
साथ जाने वाला सिर्फ़ कर्म ही है
हर इंसान का अपना
वरना तो ये ज़िंदगी पलक बंद होते ही
टूट जाने वाला है एक सपना ✍️🍁
S S
Seema Singh

-


5 MAY AT 22:46

करता कि किसी पर एतवार किया जाए
अब लगता ही नहीं ऐसा कि
किसी से प्रेम किया जाए
डरते थे जिस रास्ते पर जाने से
ना करना मुझे मजबूर इतना
कि वापस उसी रास्ते पर जाया जाऐ ✍️🍁
S S

-


5 MAY AT 21:38

जब हम सहना सीख जाते हैं
तो फिर हम कहना छोड़ देते हैं
और ये टूटने वाले रिश्ते की दस्तक है ✍️🍁

-


4 MAY AT 20:18

भी ज़िंदा रह लेंगे
क्योंकि बिछड़कर भी
क्या सीखते हम
शुक्रिया तुम्हारा
जो कि तुमने साथ रहकर
ही सिखा दिया ✍️🍁

-


4 MAY AT 10:06


जो लोग बहुत ही किसी की
परवाह करते हैं
अक्सर ही लोग उनके लिए
बहुत ही बेपरवाह होते हैं ✍️🍁

-


4 MAY AT 9:35

ज़िन्दगी में कितना भी कुछ सीखो
फिर भी कुछ सबक छूट ही जाते हैं
कहने को तो प्यार है एक
बहुत ही खूबसूरत सा एहसास
फिर भी प्यार में लोग
एक नया सबक सिखा जाते हैं ✍️🍁

-


3 MAY AT 21:00

दिल के सच्चे और अच्छे रिश्ते
जरा सी ठोकर पर ही सिसक उठते हैं ✍️🍁
S S

-


2 MAY AT 22:02

हर शख़्स में वो अक्स नज़र नहीं आता है
जो कि किसी की रूह में बसा होता है
कोई अफ़सोस नहीं है इस बात का
कि मैं किसी की ज़िंदगी का हिस्सा ना सही
किसी की तन्हाईयों का क़िस्सा तो हूँ ✍️🍁
S S

-


2 MAY AT 1:06

वो लोग जो अपनी ही ज़िंदगी से हार जाते हैं
और रह जाते हैं तन्हा इक रोज़
जब अपने ही दिल के हाथों हो जाते हैं
मजबूर और किसी से दिल हार जाते हैं ✍️🍁

-


2 MAY AT 0:41

इंतज़ार ना करना किसी का कभी
छोड़ कर जाने वाले वापस कहाँ आते हैं ✍️🍁

-


Fetching seema Singh Quotes