कभी - कभी जिंदगी की भागदौड़ से कुछ पल
अपने लिए भी निकालो, ये वक्त तो ऐसे ही चलता रहेगा,
कुछ पल अपने लिए भी चुरालो,
ये बात हम अक्सर दूसरों से कहते हैं,
लेकिन जब अपनी बारी आती है,
तो कुछ नहीं होता अभी समय है बस यही कहते हैं
आज नहीं तो कल पर हमेशा टालते रहते हैं,
यह जिंदगी कि दौड़ है कभी रूकने नहीं वाली
हर शख्स के पास आज समय नहीं खाली है!!-
Himachali
If you like my writing th... read more
There is someone in your life whom you trust that even if you ever hurt that person in anger, he or she will still hold your hand and say that I was, I am and I will always be with you,This is the true person, who is in the form of some or the other relationship in everyone's life.
-
इन खामोश लम्हों में मैंने खुद से मिलने की कोशिश की है,
आज इक वक्त बीत जाने पर खुद से शिक़ायत की है।
कि इतना भी अच्छा क्यों बनना था तुम्हें,
क्यों हर शख्स को इतनी तब्बजो दी है,
कब तक अपने ही तो है क्या शिकवा करना उनसे,
इक दिन सब समझ जाएंगे, यह कहकर अपने दिल को तसल्ली दी है,
इन खामोश लम्हों में मैंने खुद से इक वक्त बीत जाने के बाद खुद से ही शिकायत की है-
Always remember
Money gives you fame
but humbleness gives you
respect-
Don't hurt anyone by talking arrogantly, because time destroys pride and doesn't leave anything worth talking about.
-
everything happens
for a reason, and that
reason causes change.
sometimes it hurts.
sometimes it's hard.
But in the end, it's all
for the best.-
Rejoice in the Glory of the nation and do not forget to thank the soldiers, who's vigilance and sacrifice keeps us safe. Happy republic day to all
-
I'll never hate anyone. but I'll distance
myself from people who don't value me.-
दोस्ती हो या प्यार, तीसरा आ जाए तो फर्क पड़ता है
वो पहले जैसी देर तक बातें नहीं होती, जब दिल चाहे मुलाकातें नहीं होती, बीते दिनों जैसे जब दिल हुआ कहीं घूमने का प्रोग्राम बना लेना अब पहले जैसी मुलाकातें नहीं होती, वो कुछ अच्छा होने पर सबसे पहले दोस्तों को बताना, वो किसी बात पर दु:खी होने पर दोस्तों का समझाना, सच में दोस्ती हो या प्यार किसी तीसरे के आने पर फर्क तो पड़ता है,-