Seema Kumar   (सीमा)
11 Followers · 18 Following

Joined 18 July 2022


Joined 18 July 2022
4 HOURS AGO

बातें जो कहनी पड़े
ऐसे रिश्ते क्यों तकते रहे
सुनना जो चाहे वो
क्यों महीनों तरसते रहे

तो अब
कुछ नहीं कहना है मुझको

-


4 HOURS AGO

Deep down, I know it's over

-


4 HOURS AGO

लगे जो जिंदगी
बोझिल और बर्दाश्त के बाहर
जीना न छोड़िए जनाब
बस थोड़ी हिम्मत जुटाइए और
हमसफर बदलिए

-


YESTERDAY AT 9:56

Continually consuming
poisonous things
leaves a scar on one's life

-


YESTERDAY AT 8:25


रीढ़ की हड्डी सीधी रहना न भूल जाएं
इसलिए
सब्र की हद सीमित और छोटी जरूरी

-


1 MAY AT 10:40

जब तक पकड़े न जाओ ...
बस तब तक ही शरीफ़ है सब..

-


1 MAY AT 8:26

डूबने का दोष ...समंदर को
इतने नासमझ तो... नहीं है आप जनाब
घर... जब बनाया किनारे पर
तैरना न सीखना ...आलस नहीं तो और क्या है यार

-


1 MAY AT 8:12


परिस्थितियों के बदलने का... इंतजार
अपनेआप भी कभी होता है... यार

कुछ न कुछ स्वार्थ तो... निहित रहता ही है अपना भी
जो निकलते नहीं ऐसी स्थिति से... खुद जनाब

-


30 APR AT 12:44

हर रिश्ता एक बेड़ी है कामकाजी महिला के पांव में
आडा तिरछा हो जरा, बैठे सब इस मौके के इंतजार में

आजादी की सांसों की कीमत, पूछे कोई इनसे
मान भी कम सम्मान भी कम, पिसती रहती खुद से

अपनी सांसों की डोर ,जो हो खुद थामन की चाह
बड़ी सी कीमत देनी पड़ती , हैं न मेरे यार

-


29 APR AT 8:38

Good morning

किसी अपने की...
खूबसूरत मुस्कुराते चेहरे की याद...
पूरे दिन को ...खुशनुमा बनाने को काफी है यार..
उनमें से आप भी ...एक हैं सरकार...

-


Fetching Seema Kumar Quotes