Seema Gupta  
558 Followers · 42 Following

Post graduate
Working as Dy.Supdt.
Joined 21 May 2019


Post graduate
Working as Dy.Supdt.
Joined 21 May 2019
21 MINUTES AGO

सत्य के लिए हिम्मत चाहिए प्रलोभन नहीं।
सत्य मन की हकीकत है छलावा नहीं।

-


2 HOURS AGO

ईश्वर का असली बसेरा मन में है,
जहां विचार पवित्र हों, वहीं उसकी रिहाइश है।
अगर मन में मलिनता हो तो,
फिर वह बस एक खाली मकान ही रह जाता है।

-


3 HOURS AGO

हर गुजरने वाला मौसम
बारिश का नहीं होता।

कभी तो किसी और बात पर
बात कर लिया करो।

हर भीगना
कोई कविता नहीं बनाता।

और हर छींकना
इल्ज़ाम नहीं होता।

-


3 HOURS AGO

कभी धोखा नहीं देगी जिंदगी की किताब।
भरोसा करना हो तो किताब पर कीजिए,
इंसानों पर तो वक्त के साथ भरोसे टूटते हैं,
मगर शब्दों का साथ नहीं छूटता।

-


12 HOURS AGO

वो नाचते रहे—
पाँवों में महावर सजाकर।

हम भटकते रहे गुलशन में,
ढूँढते रहे कोई ऐसा फूल—
जिसकी शक्ल हो उनसे मिलती-जुलती।

मगर फूलों से मुलाकात करते-करते,
काँटों ने घायल कर दिया वजूद।

और फिर—
हम भी पहुँच गए उनकी महफ़िल में,
पेश हुए,
अपने ही लहू की महावर लगाकर।

-


12 HOURS AGO

जलना भी एक संस्कार है,
चिराग़ भी जीते हैं जीवन।

कितनी तपन सहते हैं ये,
पूछो इनसे उनकी कथा।

दूसरा भला क्या समझेगा,
जिस तन लागे, वही जानता।

-


12 HOURS AGO

जब सांस अपना घर बदलने लगे,
बस एक बार मुझसे मिलने जरूर आना।

तेरी वो आख़िरी तस्वीर रखकर
मैं अपनी पलकों में चला जाऊँगा।

तेरे आख़िरी सलाम को सीने में समेटकर,
मैं फिर से किसी और जन्म की देहरी पर कदम रखूँगा।

और फिर से शुरू करूंगा वही जद्दोजहद,
तुम्हें पाने की…
तुम्हें अपना बनाने की।

-


13 HOURS AGO

दिल तुम्हारा है पत्थर का,
मैं हूँ इक कांच का टुकड़ा।

कैसे टिकूंगा तेरे आँगन में,
तुम्हें छूते ही टूट जाऊंगा।

और फिर लोग कहेंगे—
"ये कांच ही गुनहगार था।"

-


13 HOURS AGO

शरारत तो बस आंखों की थी,
जुल्म सारा तन पर हो गया।
आंखों ने तो चुपके से
रास्ता ही बदल लिया,
तन बेचारा रह गया
चाबुक की चोट सहता हुआ।

-


14 HOURS AGO

मैंने तुम्हें सोचना छोड़ दिया है,
अब मैं नहीं—मेरा ख्याल बोलता है।

मैं चुप रहता हूं,
लेकिन तेरा ख्याल चुप कहां रहता है?
हर वक्त तेरी ही बात करता है।

जब कहूं—बस, अब खामोश रहो,
तो वह मुझ पर बरस पड़ता है।
मुझसे मेरा सुकून छीन लेता है,
तेरा हर हक मुझसे खींच लेता है।

मैं तो अब कुछ नहीं कहता,
लेकिन तेरा ख्याल
कभी थमता नहीं,
कभी रुकता नहीं।

-


Fetching Seema Gupta Quotes