Seema   (SU)
91 Followers · 30 Following

लफ्ज़ों का सफर
Joined 14 April 2019


लफ्ज़ों का सफर
Joined 14 April 2019
11 HOURS AGO

चराग़ों से रोशनी उधार चल रही है
गुफ्तगू चांद से कुछ खास चल रही है
आफताब को भी, खलिश है चांद से
के भाई चांद, यूँ हर रोज़ कैसे तुझ संग
नये- नये किस्से- कहानियों पर
बात चल रही है

-


14 HOURS AGO

अपने ज़मीर की सुनने लगे हैं आजकल
ज़िन्दगी कुछ अपने ढंग से जीने लगे हैं आजकल
ख़ूबसूरत, नायाब

-


5 SEP AT 12:30

Make us a great learner
because constant learning
is the key to success
with growth in life.

-


4 SEP AT 22:04

सब कुछ चाहा हुआ नहीं होता
और जो होता है नहीं आता वो समझ उस वक्त
पर वक्त का दस्तूर है ख़ूबसूरत
जो होता है उससे ख़ूबसूरत कुछ नहीं होता
कुछ रंग जो चुने होते हैं हमने
यकीनन ज़िन्दगी की तरह
रंगों का खज़ाना हमारे पास नहीं होता
और जब चाहा हुआ नहीं होता
तो चाहत से भी ज्यादा है होता

-


4 SEP AT 16:29

भी काफी है
ताउम्र गुज़ारने के लिए
तो क्यूं एक लम्हे में सिमटें
अपनी खुशी
जब है ज़िन्दगी खोले अपनी बाहें
हमारे इंतज़ार में

-


4 SEP AT 16:20

मेरा सफर
जैसे गिलहरी का
मदमस्त....

-


3 SEP AT 21:26

नहीं जीना वैसे हमें
ये ज़िंदगी हमारी है
सफर हमारा है
तय करना हमें है
तो करेंगे,
पर अपनी तरह से
अपने ढंग से
अपनी मर्ज़ी से

-


3 SEP AT 20:27

रुसवाई से नाता जोड़ लीजिए
जो मुसकुराना हो
ख़ुद पर हंसना सीख लीजिए
जो मुसकुराना हो
काम ख़ुद पर करते रहिये हमेशा
जो मुसकुराना हो
ख़ुद को खुश रखना सीखिये
जो मुसकुराना हो

-


1 SEP AT 22:47

हम जुगनुओं को लेने चल दिए
समेटे कुछ तारे
चांदनी की थोड़ी रोशनी भी
संग अपने कर लिए
दिल अब जगमगा उठा
और रात के वक्त
हम रोशनी समेट सोने चल दिए
के मुलाकात अब होगी
सूर्य के प्रकाश संग
और रोशनी रहेगी कायम दिल में
हर पहर

-


31 AUG AT 19:16

पीड़ा ख़ुद की ना हरे

पर बढ़ने से रोक लेती है

औषधि है ये मुफ्त की, जो औरों को भी खुश कर देती है

-


Fetching Seema Quotes