Seema   (SU)
85 Followers · 30 Following

लफ्ज़ों का सफर
Joined 14 April 2019


लफ्ज़ों का सफर
Joined 14 April 2019
YESTERDAY AT 14:39

बयां कर देते अपना हाल ए दिल
कहे बिना सुनने का रिवाज भी
क्या सुना है तुमने कभी
तो करो बयां अपना हाल ए दिल
और पा लो वह
जो चाहा था पाना
तुमने कभी

-


4 JUL AT 12:20

प्यार
इश्क, मुहब्बत
है नहीं फिज़ूल
पर है एक शर्त
जो मानना है हुज़ूर ज़रूर
के मुहब्बत करोगे तुम ख़ुद से
सबसे पहले, यही है प्यार का दस्तूर

-


2 JUL AT 19:38

दौलत कमाना ज़रूरी है जीवन के लिए
पर और अधिक कमाने के पीछे
भागते रहना कितना ज़रूरी है?
हाँ ये ज़माना
हैसियत मापेगा आपकी दौलत से
पर खुशियाँ आपके हिस्से की
क्या वो माप पाएगा कभी
सिर्फ,आपकी दौलत से

-


1 JUL AT 18:01

please come to me like old days like it's a first day of school. Like it's a new beginning of life , a new chapter with full of excitement and surprises and like a brand new dairy to write my new story.

-


1 JUL AT 14:41

जब जान जाओगे तुम,
ख़ुद को,
अपनी क्षमताओं को
हिम्मत, जज़्बे और
ख़ुद पर भरोसे की
मज़बूत ढाल को

-


30 JUN AT 10:34

time will never gonna stop for your situation, circumstances or moods it goes on and on so live with the fullest and do whatever you want with sincerity and discipline.

-


30 JUN AT 1:41

जब तू अपने संशयों के ऊपर
चुनती है भरोसा ख़ुद पर

-


30 JUN AT 1:32

तो क्या नामुमकिन है
उड़ने को पंख दिये हैं ख़ुदा ने
फिर पिंजरे की आदत क्यूँ है
वो भी तब जब, आसमां को तेरा इंतज़ार है
पिंजरा भी तुझे उड़ जा, ये कहता बार- बार है
यूँ ना फिज़ूल के खयालों में पड़
थोड़ा यकीन ख़ुद पर भी तो कर
एक कदम तू बढ़ा तो सही
तेरी उड़ान को वो मंज़िल देगा
जो गिरा तो वो संभाल लेगा
पर बिखरने ना देगा कभी
बस इक बार, पूरे दिल और यकीं के साथ
आप चाहें तो सही

-


27 JUN AT 1:27

चाहे आप चलें या ना चलें
चलना बेहतर है
क्यूंकि चलते रहता है जीवन,
यूँ किसी एक मोड़ पर
थम जाना नहीं है ज़िन्दगी
उस मोड़ से आगे बढ़ो तो सही
ज़िन्दगी है ख़ूबसूरत बड़ी,
बहता रहता है जीवन
तुम इसके संग-संग बहना
सीखो तो सही ।।।

-


25 JUN AT 12:30

अनजान तो हम ही हैं, कहाँ ख़बर हमको है हमारी

-


Fetching Seema Quotes