Secret Shayar❣️   (Secret Shayar❣️)
559 Followers · 85 Following

read more
Joined 18 December 2018


read more
Joined 18 December 2018
12 AUG 2024 AT 20:46

मै किताब हो गया
इक इक पन्ने पर है चमक तुम्हारी
मेरा हर एक लफ्ज़ महताब हो गया


-


12 AUG 2024 AT 20:15

अनगिनत चलती हुई मोटरकारो बीच
विचारो से तेज भागती जिदंगीयो में
इस कोलाहल मे जो उपजता खालीपन है
शायद मन के सूनेपन का वही संगीत है

-


13 JUN 2023 AT 15:34

तुम पास होते तो
कितना अच्छा होता
तुम साथ होते तो
कितना अच्छा होता

-


1 MAR 2022 AT 6:42

त्याग तप उपवास उपासना
शिवस्तुति शिवध्यान शिवसंकलप
शिवशक्ति मिलन सृष्टि उत्पत्ति
आदि अनन्त शिवसमाहित शिवकामना— % &

-


28 FEB 2019 AT 11:44

मैं अल्हड़ मस्त मलंग
तू प्रयागराज की कुंभ ,
यूं ही नहीं होता ये संयोग संगम
मानव जीवन,मोक्ष, मुक्ति,
वर्षो का लम्बा इंतजार है।

-


9 DEC 2021 AT 22:44

किन लफ़्ज़ों में लिखूं इंतज़ार तुम्हारा
किसी नज़राने से कम नहीं इक message तुम्हारा
गुस्सा,रुठना, बोलना सब मंजूर हमें...
बर्दाश्त नहीं होता है तो बस मुरझाना तुम्हारा...

-


2 DEC 2021 AT 22:58

किताब का हर इक पन्ना महताब है
अंधेरों में भी रौशन इक ख़्वाब हैं
ख़्वाब के मंजिलों तक जाने का पता
सिर्फ यहीं किताब है


-


11 AUG 2021 AT 8:03

ख़्याल
ख़्वाब
महज़
ख़्याल
ख़्वाब
नही है
ये
प्रकृति द्वारा
रचित
संयोग है

-


30 JUN 2021 AT 9:00

अजीब सा खुमार होता है
न जाने कैसा कैसा
एहसास होता है
बस इसी समय
बेड़ा गर्ग होके पार होता है

-


30 JUN 2021 AT 8:55

Write it a new ways
Don't repeat the yesterday

-


Fetching Secret Shayar❣️ Quotes