we
me-
आशिक होते, तो फना हो जाते,
बेवफ़ा होते, तो सजा हो जाते,
पर आप थे, तो बस एक ख़्वाब,
आँखें खुलती, तो टूट जाते।-
मोहब्बत में तेरी, हम कुछ भी कर गुजरते,
मंजिल थी एक, और एक ही थे रस्ते,
सुना था, बेवफा नहीं होते मोहब्बत के फरिश्ते,
वहम जो टूटा मेरा, आंखों से आंसू रहे बरसते,
पता होता फितरत का तेरी, इश्क में तेरे हम ना फसते,
अंजाम यही अगर सोचा था आपने,
तो हमारी भी, आखरी नमस्ते।-
is still desired by me..
hand in hand and sitting under a tree..
looking in your eyes which are as deep as sea..
company of yours and a cup of tea..
your aroma attracting me like flowers do to bee..
memorable moments in making i can foresee..
ooooo but see..
m dreaming this again beyond reality..-
जो मांग रहे हो रिहाई,
कमबख्त हम ही ना समझ सके, तुम्हारी आंखों की छुपम-छिपाई ,
गैरों से तो थी उम्मीदें मगर, हमे क्या पता था अपने ही देंगे रुसवाई,
शायद अल्फाज न निकले इसलिए खामोशी को ही हमारी, समझ लेना विदाई।
-
नशा जो भी था सब उतर गया,
अपना कहने वाले मिले हर मोड़ पर मगर,
अपनों का अपनापन देखे ज़माना गुज़र गया।
-
सुना है ख़्वाब टूट जाया करते हैं,
बेपनाह मोहब्बत हो जिनसे,
वो अक्सर हमें छोड़ जाया करते हैं,
दर्द तो है मगर बेवफ़ाई का नहीं,
पर क्या अपना कहने वाले भी यूँ मुँह
मोड़ जाया करते हैं...-
भूले नही भूलते,
कुछ हैं साथ लेकिन कुछ ढूंढें नही मिलते,
वो निःस्वार्थ प्रेम और वो नादान शरारतें,
आती हैं जब याद तो आँसू नहीं रुकते,
साथ थे हँसतें साथ थे रोते,
मौज़-मस्ती की चीजें और झूले थे बड़े सस्ते,
काश मिल जाये वो दोस्त या कहूँ उन्हें बचपन के फ़रिश्ते,
देखने को जिन्हें हर लम्हा ये नैन रहतें हैं तरसते।।-