I don't feel bad if people remember me only when they need me....
I feel privilege that I am like a candle that comes to their mind when there is darkness !!!!!-
ख्वाहिश नहीं मुझे मशहूर होने की, आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है। अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना मुझे, जिसकी जितनी जरूरत थी उसने उतना ही पहचाना मुझे! जिन्दगी का फलसफा भी कितना अजीब है, शामें कटती नहीं और साल गुजरते चले जा रहे हैं! एक अजीब सी 'दौड़' है ये जिन्दगी, जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं और हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं! मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीका, चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना। ऐसा नहीं कि मुझमें कोई ऐब नहीं है, पर सच कहती हूँ मुझमें कोई फरेब नहीं है। जल जाते हैं मेरे अंदाज से मेरे दुश्मन, एक मुद्दत से मैंने न तो मोहब्बत बदली और न ही दोस्त बदले हैं। एक घड़ी खरीदकर हाथ में क्या बाँध ली, वक्त पीछे ही पड़ गया मेरे! सुकून की बात मत कर ऐ गालिब, बचपन वाला इतवार अब नहीं आता! जीवन की भागदौड़ में क्यूँ वक्त के साथ रंगत खो जाती है ?
हँसती-खेलती जिन्दगी भी आम हो जाती है! एक सवेरा था जब हँसकर उठते थे हम,और आज कई बार बिना मुस्कुराए ही शाम हो जाती है! कितने दूर निकल गए रिश्तों को निभाते-निभाते, खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते-पाते। लोग कहते हैं हम मुस्कुराते बहुत हैं, और हम थक गए दर्द छुपाते-छुपाते! खुश हूँ और सबको खुश रखती हूँ, लापरवाह हूँ ख़ुद के लिए मगर सबकी परवाह करती हूँ।-
सिढियां उन्हे मुबारक हो. जिन्हे छत तक जाना है;
मेरी मंजिल तो आसमान है. रास्ता मुझे खुद बनाना है!
इस कदर जो आपको हँसा रहा हूँ मैँ !
न समझना कोई रिश्ता बना रहा हूँ मैँ !
स्वार्थ है मेरा और स्वार्थी हूँ मैँ, बस अपनी अर्थी के
पीछे चलने वालो की तादात बढ़ा रहा हूँ मैँ !
खुश हूं। जिंदगी है छोटी, हर पल में खुश हूं
काम में खुश हूं, आराम में खुश हू
आज पनीर नहीं, दाल में ही खुश हूं
आज गाड़ी नहीं, पैदल ही खुश हूं
दोस्तों का साथ नहीं, अकेला ही खुश हूं
आज कोई नाराज है, उसके इस अंदाज से ही खुश हूं
जिस को देख नहीं सकता, उसकी आवाज से ही खुश हूं जिसको पा नहीं सकता, उसको सोच कर ही खुश हूं बीता हुआ कल जा चुका है, उसकी मीठी याद में ही खुश हूं आने वाले कल का पता नहीं, इंतजार में ही खुश हूं हंसता हुआ बीत रहा है पल, आज में ही खुश हूं
जिंदगी है छोटी, हर पल में खुश हूं।।।।।।।-
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
जब हज़ारों रातो में एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते है वो हमारी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लिए कायनात होती है।-
जो खों कर कभी ना मिले वो इंसान की मोहब्बत ,
और जिसे तू बार बार खो कर हर बार पा ले ,
वो रब की मोहब्बत !!!!-
हिचकियां रुक ही नहीं रहे हैं......
पता नहीं हम किसी के दिल में
अटक गये हैं या खटक गये हैं !!!!-
Palkon Mein aansu aur
Dil Me Dard Roya
Hasne wale ko kya pata
rone wala Kis qadar roya,
Meri Tanhai Ka Alam vo
hi jaan sakta hai,
Jisne zindagi Mein Kisi
Ko paane se pahle khoya..-
बड़ी मुश्किल से बनाया था अपने आप को उसके काबिल
उसने यह कहकर बिखेर दिया के तुझसे मोहब्बत तो है पर तुझे पाने की चाहत नही !!!!-
Us chehre ki masumiyat me itna asar tha....
Khreed li usne ek mulakat mai zindagi meri !!!!-