Scorpian mukesh Raj   (Mukesh Kanishtha)
9 Followers · 6 Following

mukesh5373324@gmail.com
Joined 27 November 2019


mukesh5373324@gmail.com
Joined 27 November 2019
2 NOV 2021 AT 21:08

**दिल की बातचीत नजर से**
किस बेहकावे में मुझे तुम,
उलझा रहे हो..
यह महज़ फ़साना है,
फिर भी मुझे फंसा रहे हो..
बहका रहे हो दिखाके,
हसीना मुझे..
हमें मालूम है फुसला रहे हो,
दिखा केे नगीना मुझे..
ए जाहिल संभल,
अब ना फिसल..
काटेगी डँसेगी,देगी गहरी जख्म..
अब तुम ही बताओ,है मेरी कसम..
इस गहरी जख्म को कैसे, सीयूंगा मैं..
बहते रक्त को कैसे,पियूंगा मैं
चलो माना ये जख्म अभी ही सही
जब आता है तेरा दुबारा नहीं

-


9 DEC 2020 AT 22:06

Kuchh galtiya na jaane q baar baar karne ko Dil karta hai

-


1 NOV 2020 AT 11:19

JNU -तुम 1 अफजल को मारोगे हर घर से अफजल निकलेगा

Pushpa chauhan(IPS)-उस घर में घुस कर मारेंगे जिस घर से अफजल निकलेगा,,वो कोख नहीं पलने देंगे जिस कोख से अफजल निकलेगा...

-


30 AUG 2020 AT 17:09

# पैसा #

पैसा कोई खास तो सहारा नहीं,
जीवन का लक्ष्य ये हमारा नहीं।
पैसा अगर आप ना कमाए,
कहाँ से पहने और खाए।
रस्मो रिवाज को इलाही,
निर्धन को कहीं ना रिसाई
अपनी ही गैर तो,
पैसे बगैर तो,
बेटा भी बाप को प्यारा नहीं।

-


29 AUG 2020 AT 23:09

I want to find the way to propose my loving
will any one suggest me the way to do so
plzzz

-


29 AUG 2020 AT 23:04

प्यार💌🌹 वो🤘 है, जिसमे👀 किसी🧛 के मिलने☠ की,👰
उम्मीद🤙 भी न👎 हो..फिर भी👉 इंतज़ार🌈_उसी का हो…!🌀❄

-


29 AUG 2020 AT 7:51

आॅंखे👀 बंद करके☠ चलाना🧛 खंजर🔪🔪 मुझ🧒 पे, कही तुम👰 मुस्कुरा💟 दिए तो हम🧓 बिना खंजर🔪 ही मर☠ जायेंगे!🤘

-


27 AUG 2020 AT 21:52

*उनके देखे से जो आ जाती है मुंह पर रौनक़,*
वो समझते हैं कि बीमार का हाल अच्छा है

-


26 AUG 2020 AT 21:00

ख्वाहिशों का आदी दिल काश ये समझ सकता,
कि साँस टूट जाती है इक आस टूट जाने से।

-


26 AUG 2020 AT 11:35

उसने👰 देखा☝ ही नहीं कभी अपने हथेली🤲 को गौर से💦

उसमे💟 मेरा भी छोटा सा लकीर🤲 था........

-


Fetching Scorpian mukesh Raj Quotes