बुरे वक़्त को कभी कोसना नहीं चाहिए क्युकि बुरा वक़्त ही हमे अच्छी बातें सिखा जाता है।
-
अच्छे विचार और खुद की खोज... 💛
कौन कहता है बड़ी गाड़ी मे सफर अच्छा होता है सच्चे रिश्ते और अच्छे मित्र हो तो जिंदगी पैदल ही मजेदार लगती है।
-
चाहे जितनी कोशिशे कर लो कुछ ना कुछ तो कमी रह ही जाती है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हमे कोशिश करना बंद कर देना चाहिए।
-
जब आपकी जिंदगी मे सब कुछ बुरा हो रहा हो
तो समझ लेना जल्द ही बहुत कुछ अच्छा होने वाला है।-
यू महफिलों मे तेरा जाना मुझे पसंद नहीं
यू किसी और को देख कर तेरा मुस्कराना मुझे पसंद नहीं
और अपनी सहेलियों के लिए
यू भीड़ मे मुझे अकेला छोड़ जाना मुझे पसंद नहीं ।।
-
ये बिन मौसम बरसात औऱ तेरी याद आना बड़ा अजीब लगता है,
तेरी याद आते ही इन आँखों का नम हो जाना बड़ा अजीब लगता है!
बंद आँखों मे आते है तेरे ख़्वाब,
आँखे खोलते ही तेरा सामने आ जाना बड़ा अजीब लगता है..।।-
जिंदगी भी तब बनती है जब किसी का साथ होता है,
फिर चाहे वो पैसा हो या इंसान....😶-
ये दिल हमारा
पर दिल की बातें
बस दिल से ही
देख सकते हो
ये आंसू हमारे
पर मन की आँखों से
देख सकते हो।
-
अच्छे काम करते रहिए जिंदगी भी मुस्कुराएगी,
आज नाराज़ है तो क्या हुआ कल दौड़ के वापस आएगी।
-