कड़क चाय ☕
सर्द हवा 💨
और जिन्दगी 👈
ले रहीं मज़ा ✋— % &-
वक़्त तू कितना भी सताले
माँ कसम एक मोड़ पर
तुझे भी मोड़ देंगे ✍️💪— % &-
छोटा सा किरदार रखता हूँ,
जो साथ है मेरे उसे अपने पास रखता हूँ,
परेशानियों में कभी ना छोडूं अपनों को
ऐसा व्यक्तित्व अपने साथ रखता हूँ.... ✍️
#WE_ARE_TOGETHER 🤝😊— % &-
कुछ अनकहा सा हो गया है मन ये मेरा
पर तू चेहरा देखकर समझ जाता है क्या हाल है मेरा-
मासूमियत रखते है कुछ जेहन में अपने
बिन सोचे बच्चों जैसी बातें कर देते है अपनों से
चालाकी, मक्कारी, और दोगलेपन से रखने लगे है दूरी
जहां जरूरत पड़ती है वहां दिखाते है
अपनापन, मदद, ईमानदारी और समझदारी
लग जाता है कभी कभी मुझे भी
अपनों की बातों का कुछ बुरा
बस समाधान दो ही दिखते है मुझे वहां
या तो करके बात सुलझा लो उसे जरा
या तो अनदेखा कर के बात को उलझा लो सदा.. ✍️-
सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा
हम बुलबुले हैं इसकी, वो गुलसितां हमारा ❤️
73 वें गणतंत्र दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ 🇮🇳🇮🇳-
जान हलक पर आ गई
जब खुले बाल रखने वाली लड़की
दो चोटी करके मेरे सामने आ गई 😍😝-