देते हैं भगवान को धोखा,
इंसान को क्या छोड़ेंगे...-
Sarcastic 🙃.
Faltu log hai janab hum, rooth bhi jaye
Toh koi manane nahi aata..-
तंग आ चुके है कश्मकशे जिंदगी से हम...
ठुकरा ना दे कहीं इस जहां को बेदिली से हम।
-
मुझे भी अपने जैसे
बना दे...मौन, क्षुब्द और
शांत, बस एकटक आसमान में यूं तारें
देखकर धीरे धीरे वक्त गुजारना.. ना किसी से गिले
ना शिकवे..।-
हमेशा देर कर देता हूं मैं
"ज़रूरी बात कहनी हो
कोई वादा निभाना हो
उसे आवाज़ देनी हो
उसे वापस बुलाना हो"
हमेशा देर कर देता हूं मैं..-
A day without night
Like a sky without stars
Like a flower without smell
Like a body without soul
Like a baby without mother's lap-
वो बस जाती है हमारे दिलों में सदा के लिए
चारों फिजाओं में, इन हवाओं में,इन वादियों में, इन फूलों में पत्तियों में, नदियों में पहाड़ों में।।
ऐसी वो आवाज़ लता मंगेशकर जी की है...जिसकी आवाजें हमे जीने की हुनर सीखते आए है, एक दूसरे से प्यार करना सिखाते है उनकी आवाज...जीवन की हर वो पहलू समाएं है उनके गानों में जिससे इंसान टूटकर भी संभलना सीखते है।
वो आवाजें कभी नही मरती है...-
स्वयं को जीतना ही पहली और
सबसे अच्छी जीत है ।
- प्लेटो-