To be perfect, you have to be responsible.
And sometimes I just can't handle the responsibilities so i am not PERFECT !!— % &-
Don't only write when you are in pain,
Write when you are happy and excited.
Your heart is mixed of lot of emotions , express it and enjoy it.— % &-
मेरी जाहिलियत पे नाज़ है मुझको
इसी जहेल ने तुझको चुना है
मेरी काबिलियत पे नाज़ है मुझको
इसी ने तेरे सपने बुना है
-
ऐ काश !
मोहब्बत की ऐसी बददुआ लग जाए
मेरे साथ हो कर, मेरा साथ न मिल पाए
आमीन !-
तू बेरहम, बेवफा तू निकला
मोहब्बत का ऐसा जनाजा निकला
दफन कर दिया खुद को कही पे
तेरे ही दर से तमाशा जो निकला
-
तेरे झूठे वादे याद है मुझको
वो पुरानी बाते याद है मुझको
कहा था हथेली का छाला बनूगी
वो बातिल इरादे याद है मुझको
-
बनावटी चोला पहन कर
हर कोई शरीफ बना है
दिखावे की चादर ओढ़ कर
हर कोई सखी बना है
-
यू आंखों में आंखें डाल कर
चुप चाप बाते किया करते थे
बस नज़रों से नज़रे मिला कर
कच्चे पक्के वादे किया करते थे
चंद लम्हों की पाकीज़गी में
टूटी फूटी दुआए किया करते थे
वो मोहब्बत की सर्द रातों में
ठंडे वजू की इबादत किया करते थे
उस नादान उमर के दौर में
इश्क-ओ-अकल की बाते किया करते थे
यू आंखों में आंखे डाल कर
चुप चाप बाते किया करते थे
Sayeeda Bano
-
Tera sath meri duniya ki jannat
Tera ehsaas meri rooh ki rehmat
Tera iqraar mere wajood ki barkat
Tera Ishq meri saanso ki nemat
-
Wo ishq-o-mohabbat k marahil ni Janta
Janta hai to srf ikhtiyar zaahir Karna !!
-