Sayed Najmul Hasan   (Hasan)
198 Followers · 236 Following

read more
Joined 11 January 2018


read more
Joined 11 January 2018
19 NOV 2022 AT 19:44

बन गयी है इक पहेली बुझना मुश्किल तुझे
साथ में रहती है लेकिन ढूंढना मुश्किल तुझे
उफ़ ये तेरा मुट्ठीयों से रेत सी फिसलना
लम्हा- लम्हा टूटना फिर टूट कर बिखरना
ज़िन्दगी क्या है तू आये ना समझना
आये ना समझना

-


29 JUL 2022 AT 16:05

मुझे रस्ता दिखा दे
मैं इंसान बन जाऊं
तु बस इतना सिखा दे

-


29 JUL 2022 AT 15:41

मंज़िल तक ख़्वाबों में अक्सर जाते हैं
आंखे मंज़िल तक जाकर खुल जाती हैं

-


2 JUN 2022 AT 19:32

जिसको तुमने ख़ुदा बनाया है ...
दर हक़ीक़त वो आदमी भी नहीं !

-


17 APR 2022 AT 20:49

हमारे साथ रहना चाहते हो ?
कहाँ न-वक़्त मरना चाहते हो

-


17 APR 2022 AT 20:46

फिर मेरे साथ चल रहा है वो
बीच रस्ते में फिर से छोड़ेगा
ढेर से ख़्वाब फिर दिखायेगा
और फिर सारे ख़्वाब तोड़ेगा

-


22 JAN 2022 AT 0:26

सफ़र में एक दिन ऐसा भी होगा
ना कोई हमसफ़र होगा ,
ना कोई हमनवा होगा
जो थोड़ा सा सफ़र बाक़ी बचेगा
हमें तन्हा ही तय करना पड़ेगा ।
हमारी नेकियां, बद कारियां ही बस हमारे साथ होंगी ।
हमें कोई भी अन्दाज़ा नहीं है के जब मीज़ान पर इनको चढ़ाया जायेगा
तो पलड़ा किस तरफ़
ज़्यादा झुकेगा ?
कोई जन्नत में इतराता फिरेगा
जहन्नुम में कोई जलता रहेग !!


-


8 JAN 2022 AT 1:16

अपनी आदत बदल रहा है वो
वक़्त के साथ चल रहा है वो
इश्क़ की आग ख़ुद लगाइ है
और अब उसमें जल रहा है वो
सारे रिश्तों को तोड़ कर देखो
कफ़े अफ़सोस मल रहा है वो

-


7 JAN 2022 AT 1:00

मेरी बातें छोड़िये मैं हर तरह बदनाम हूँ
जो भी उसकी बज़्म में थे सब नशीले हो गये

-


7 JAN 2022 AT 0:43

इसमें कोई राज़ पोशीदा नहीं है सच कहूं ?
मैंने जामुन खा लिया था होंठ नीले हो गये ।

-


Fetching Sayed Najmul Hasan Quotes