रात में
इंसान , इंसान से डरता है,
और बदनाम अन्धेरे को करता है।-
FINALLY DESTINY BROUGHT YOU HERE !
ये अजीबो गरिब सवालो का शहर है,
अभी सर झुकाने वाले सवालो का पहर है,
आगे जब किसी मोड़ पर हाल बदललेंगे
इन्ही शहरो के सारे सवाल बदलेंगे।-
मधंम मधंम, बूँद की थपकिया
सुनहरी माटी पिघलाय,
मन में चलती धुन, बाहर गरजती बारिश,
और हाथ में एक प्याली चाय।-
कितना स्पष्ट होता आगे बढ़ते जाने का मतलब
अगर दसों दिशाएँ हमारे सामने होतीं
हमारे चारो ओर नहीं।
कितना आसान होता चलते चले जाना
यदि केवल हम चलते होते
बाक़ी सब रुका होता।
मैंने अक्सर इस ऊल-जुलूल दुनिया को
दस सिरों से सोचने और बीस हाथों से पाने की कोशिश में
अपने लिए बेहद मुश्किल बना लिया है।
शुरू-शुरू में सब यही चाहते हैं
कि सब कुछ शुरू से शुरू हो,
लेकिन अंत तक पहुँचते पहुँचते हिम्मत हार जाते हैं
हमें कोई दिलचस्पी नहीं रहती
कि वह सब कैसे समाप्त होता है
जो इतनी धूमधाम से शुरू हुआ था
हमारे चाहने पर।
दुर्गम वनों और ऊँचे पर्वतों को जीतते हुए
जब तुम अंतिम ऊँचाई को भी जीत लोगे –
तब तुम्हें लगेगा कि कोई अंतर नहीं बचा अब
तुममें और उन पत्थरों की कठोरता में
जिन्हें तुमने जीता है –
जब तुम अपने मस्तक पर बर्फ का पहला तूफ़ान झेलोगे
और कांपोगे नहीं –
तब तुम पाओगे कि कोई फर्क़ नहीं
सब कुछ जीत लेने में
और अंत तक हिम्मत न हारने में।
-
दुश्मनो की गोलियों का सामना हम करेंगे
अजाद थे, अजाद है, अजाद रहेंगे।-
जिवन में कुछ सही या गलत नही होता , लोग गलत चीज़ ना करने के डर से उसे अक्सर सही का नाम दे देते है।
-
One day you gonnaa hate me , and that will be best gift for your birthday, believe me !
-
रात अकेली है, बुझ गये दिए,
तुम भी सो जाओ फूटी क़िस्मत लिए।
Twitter- @theboysthing
Instagram @theboysthings-
आपकी कहानी का अंत, फ़ैसला करता है,
लोग तुम्हारी कहानी सुनेगे या नही।-
ये बारिशे भिगा रही है जो आंचल तेरा,
काले बादल , की परछाई में खडे हम तुम
तुमसा ही खूबसुरत है ये बरशात मेरा।
ये काले बादल , ये ठंडी-ठंडी हवा,
बारिश की ये, खामोश बोली में गुम होता जहां।
-