चलो थोड़ा सुकून की ओर चला जाए,
जो दिल दुखाते हैं उनसे दूर ही रहा जाए।-
जिसको जितनी जरुरत थी, हमें उतना ही पहचाना,
अच्छे ने अच्छा कहा और बुरे ने बुरा माना..!
चलो थोड़ा सुकून की ओर चला जाए,
जो दिल दुखाते हैं उनसे दूर ही रहा जाए।-
खो दिया है सब कुछ मैंने,
बस, एक तेरा होना काफी है।
उतार-चढ़ाव भरी इस जिंदगी में,
कहीं एक उम्मीद बाकी है।।-
2023 का सफर कुछ यूं गुजर गया..
कुछ अपने अनजाने हो गए,
कुछ अनजानो को अपना कर गया..-
ख्वाहिशों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया
मुझे तो हकीकत से चाहत थी,
ज्यादा कभी मांगा ही नही ज़िंदगी से
मुझे तो हमेशा थोड़े की आदत थी..।-
Life में सबसे बड़ी खुशी और
सबसे बड़ा दुःख एक साथ मिल गई,
रोऊ की हंसु समझ नहीं आता
बस मैं इसी कशमकश में मौन हो गई।।-
यह पल ना होगा कल
तू आज ही इसे निखार दे,
सिर पकड़ ना सोचता रह
मन के सारे बोझ उतार दे,,-
बेटी वो छोटी लड़की है जो बड़ी होकर
आपकी सबसे अच्छी दोस्त बनती है।-