या तेजोवलयात
उजळू दे रंग उम्मेदीचे
मनाच्या आकाशाला
गाठूदे शिखर गरुड भरारीने
-
The journey of feelings = Reading is an abundant experience when you... read more
"When you want to reach the top of Kalsubai Mountain, life diverts you to Everest. What does this mean? The journey leads you to Everest because you are meant for it, and life will guide you along the way. Life is about thinking one step ahead for you. Be with it..."
-
कई बंद तालों की कहानी
दफन है सीने में...
कई अनकही बाते बंद है
इन तालो के पीछे. ...
शब्द मौन है और
मौन शब्दोके मायाने अलग है
उस खामोशी के पीछे-
"God is the ultimate teacher guiding us through every moment of life. With each passing second, we remain students, and every person we encounter becomes a teacher in their own way. Each individual brings something unique, offering lessons that shape us. Grateful to all who have been part of my journey, teaching me in ways big and small."
Happy Teachers Day💐💐💐💐
-
मन कें अंतरंग में उठनेवाले तरंग
कभी कभी मन की गहाराइयों को
जिंजोड देते हैं..
मन में दबे कुछ लम्हे फिर जिंदगी का
मकसद ही हिला कें रख देते हैं....
इन गहाराइ में झाक कर में
टटोल लेती हूँ मेरे अंदर की आवाज को
जो बरसो से खामोश हैं
-
जीवन की तपती धुप में ही
पनपती हैं सौदर्य की गरिमा,
नंगे पाव धरती से बिलगकर
मांगते हैं हिसाब हर एक पसीने की बूंद का ..
कडी आग से जलकर शायद
सुकून की छाव महसूस हो...
खून से लथपथ आँसू से
टपक रही हैं अंदर की ज्वाला...
धुप में खिला फुल दे रहा जवाब
अपनी हर एक चिख का
जो खिलने से पहले उसने सही हैं....
-
मुझे लिखने में बेहद ख़ुशी महसूस हो रही हैं, कें तेरे साथ ये जिंदगी जीने में ही मजा हैं, वर्ना ये जिंदगी लगती एक सजा हैं | हर एक कदम पर तेरा साया जैसा साथ, इस जीवन पथ पर मुश्किल से मुश्किल घडिया व्यतीत करने में सहयोग देता हैं | कितने लोगोंको मैंने तेरे सहारे हर एक हद पार आसनीसे करावाई हैं | तेरा साथ इन साँसो कें साथ ही खत्म होगा, इतनी गहरी हमारी जो यारी हैं | तेरा दामान थामना माँ ने सिखाया था, वो तो नहीं रही पर तू मेरी माँ की तरह मेरे जीवन पग पथ पर साथ दे रही हैं इस कें लिए तहे दिल से शुक्रिया |
बाते, मुलाखते तो अपनी तय हैं.. उम्मीद
बस!! यही कहना हैं सभी भाई बहनो को उम्मीद कें दिये उनके दिलो में जगाते रहना | तुम्हरी प्यारी Savita BK-