कैसी मदहोशी चढ़ी है देखो ज़माने पर
अब आशिक़ी बिकने लगी दुकानों पर

- सौरभ त्रिपाठी