सौरभ तिवारी "शांडिल्य"   (पंडित सौरभ तिवारी)
666 Followers · 103 Following

read more
Joined 14 September 2019


read more
Joined 14 September 2019

तुम किसी आनेवाले का खाब ख्वाब हो
किसी जानेवाले पर बरबाद मत होना !

-



नाम तुम्हारा सुकून ही रहेगा,
चाहे तुम मुझे कितना ही बेचैन कर लो..!!

-



सताले जिंदगी तुझे जितना सताना है
हमें दुनिया में कौन सा दुबारा आना है

-



"किसी दिन प्रकृति भी
एक अर्जी दाखिल करते हुए
दावा करेगी कि
ये जो मानव निर्मित
आलीशान भवन, इमारतें, सडकें इत्यादि हैं,
इनके नीचे नदियाँ, पर्वत,
पहाड़, झरनों इत्यादि के अवशेष हैं,
जिन पर एकमात्र हक प्रकृति का था l"

-



चाणक्य के बिना चंद्रगुप्त और द्रोणाचार्य के बिना अर्जुन की कल्पना भी असम्भव है. जीवन में कुछ बड़ा करना है, तो सही गुरु खोज लीजिए।

-



DEAR जिंदगी.....
जीवन का सबसे बड़ा LESSON तो आपने ही सिखाया है.... आपको भी शिक्षक दिवस की शुभकामनायें 🩷

-



मेरे लिए ना रुक सके तो क्या हुवा
जहाँ कहीं ठहर गए हो खुश रहो

-



बड़े बदनसीब ठहरे, जो क़रार तक न पहुंचे,
दरे _ यार तक तो पहुंचे...दिल_यार तक न पहुंचे।

-



हमारी प्रकृति पारिजात की तरह है, हर सुबह सूरज की किरणों से जमीन पर गिर पड़ते हैं, लेकिन फिर हिम्मत कर के रात से आलिंगन के लिए पुनः जीवित होकर खिल उठते हैं, और फिर हम हो जाते हैं रातरानी!

-



जाते वक़्त
मुड़ कर
बार-बार देखना
एक अधूरे
मिलाप की
छोटी सी परिभाषा है।

-


Fetching सौरभ तिवारी "शांडिल्य" Quotes