तुम किसी आनेवाले का खाब ख्वाब हो
किसी जानेवाले पर बरबाद मत होना !-
🌸🤍राधे राधे 🤍🌸
जय श्री कृष्ण🙏🙏
ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये पर... read more
नाम तुम्हारा सुकून ही रहेगा,
चाहे तुम मुझे कितना ही बेचैन कर लो..!!-
सताले जिंदगी तुझे जितना सताना है
हमें दुनिया में कौन सा दुबारा आना है-
"किसी दिन प्रकृति भी
एक अर्जी दाखिल करते हुए
दावा करेगी कि
ये जो मानव निर्मित
आलीशान भवन, इमारतें, सडकें इत्यादि हैं,
इनके नीचे नदियाँ, पर्वत,
पहाड़, झरनों इत्यादि के अवशेष हैं,
जिन पर एकमात्र हक प्रकृति का था l"-
चाणक्य के बिना चंद्रगुप्त और द्रोणाचार्य के बिना अर्जुन की कल्पना भी असम्भव है. जीवन में कुछ बड़ा करना है, तो सही गुरु खोज लीजिए।
-
DEAR जिंदगी.....
जीवन का सबसे बड़ा LESSON तो आपने ही सिखाया है.... आपको भी शिक्षक दिवस की शुभकामनायें 🩷-
मेरे लिए ना रुक सके तो क्या हुवा
जहाँ कहीं ठहर गए हो खुश रहो-
बड़े बदनसीब ठहरे, जो क़रार तक न पहुंचे,
दरे _ यार तक तो पहुंचे...दिल_यार तक न पहुंचे।-
हमारी प्रकृति पारिजात की तरह है, हर सुबह सूरज की किरणों से जमीन पर गिर पड़ते हैं, लेकिन फिर हिम्मत कर के रात से आलिंगन के लिए पुनः जीवित होकर खिल उठते हैं, और फिर हम हो जाते हैं रातरानी!
-
जाते वक़्त
मुड़ कर
बार-बार देखना
एक अधूरे
मिलाप की
छोटी सी परिभाषा है।-