सौरभ   (Feelsaurabhk)
830 Followers · 526 Following

read more
Joined 8 July 2020


read more
Joined 8 July 2020
28 FEB AT 8:45

charo ओर ki chaka chaundh से
chahra चमकता hai tumhara
wrna tum इतने bhi khoobsurat नहीं ki
आईना tumse कम khoobsurat लगे

-


21 FEB AT 1:50

मैंने आसमां में नहीं देखा, देखा होता तो तुम नज़र आते।
मैं नहीं लिपटता गैर से, गर चारों ओर बदल ना छाते।
मुझ पर किसी का भरोसा आज भी सलामत होता,
सलामत होता गर तुम नज़र आते।
मेरा गुनाह अब माफ़ी के काबिल नहीं,
ए चाँद तुम काश उस दिन आसमां आते!

-


16 FEB AT 22:09

मेरी उम्र के शायर मुझे जरा भी पसंद नहीं।
वो जो मर चुके शायर हैं, मैं उन से दिल लगा बैठा हूं!

-


14 FEB AT 19:33

कितनी मुश्किल से जमी से भाग आया हूं।
मैं आसमां में थोड़ी किसी के साथ आया हूं।
जिसको देखना था जी भर के करीब से मैंने।
उस चाँद को देखा तो लगा तुम्हें अपने साथ लाया हूं!

-


14 FEB AT 19:31

कितनी मुश्किल से जमी से भाग आया हूं।
मैं आसमां में थोड़ी किसी के साथ आया हूं।
जिसको देखना था जी भर के करीब से मैंने।
उस चाँद को देखा तो लगा तुम्हें अपने साथ लाया हूं!

-


13 FEB AT 22:29

मेरी मोहब्बत पर जरूर क़यामत ढाए।
वो एक बार फिर लौट कर मेरी जिंदगी में आए।
मैं जिसे लगता है उसे खोकर मैं बर्बाद हुआ हूं।
वो मेरी जिंदगी में रहकर मुझे बर्बाद कर जाए!

-


12 FEB AT 20:19

तेरी आंखों में देखता हूं तो मुझे मैं नज़र आता हूं।
तेरी आंखें शायद आईना हैं...
यां फिर तू झूठ कहता है कि तू मुझसे मोहोब्बत नहीं करता!

-


10 FEB AT 20:17

इस तरह सुकून पाना मेरे नसीब में नहीं।।
जिस तरह तुम काबिल हो मेरा दिल दुखाने को!

-


9 FEB AT 19:42

मेरे ख़्वाबों का टूटना, तुझे क्यों रास आया।।
तू मुझसे किस लिए दूर गया, तू मेरे क्यों पास आया!

-


9 FEB AT 7:58

तुम्हारी बेरहमी मुझे बेहद पसंद है।
मैं तुमसे मान लो दिल तुड़वाना ही चाहता हूं!

-


Fetching सौरभ Quotes