charo ओर ki chaka chaundh से
chahra चमकता hai tumhara
wrna tum इतने bhi khoobsurat नहीं ki
आईना tumse कम khoobsurat लगे-
@feelsaurabhk
Dm kr skte ho waha...
From uttrakhand pithor... read more
मैंने आसमां में नहीं देखा, देखा होता तो तुम नज़र आते।
मैं नहीं लिपटता गैर से, गर चारों ओर बदल ना छाते।
मुझ पर किसी का भरोसा आज भी सलामत होता,
सलामत होता गर तुम नज़र आते।
मेरा गुनाह अब माफ़ी के काबिल नहीं,
ए चाँद तुम काश उस दिन आसमां आते!-
मेरी उम्र के शायर मुझे जरा भी पसंद नहीं।
वो जो मर चुके शायर हैं, मैं उन से दिल लगा बैठा हूं!-
कितनी मुश्किल से जमी से भाग आया हूं।
मैं आसमां में थोड़ी किसी के साथ आया हूं।
जिसको देखना था जी भर के करीब से मैंने।
उस चाँद को देखा तो लगा तुम्हें अपने साथ लाया हूं!-
कितनी मुश्किल से जमी से भाग आया हूं।
मैं आसमां में थोड़ी किसी के साथ आया हूं।
जिसको देखना था जी भर के करीब से मैंने।
उस चाँद को देखा तो लगा तुम्हें अपने साथ लाया हूं!-
मेरी मोहब्बत पर जरूर क़यामत ढाए।
वो एक बार फिर लौट कर मेरी जिंदगी में आए।
मैं जिसे लगता है उसे खोकर मैं बर्बाद हुआ हूं।
वो मेरी जिंदगी में रहकर मुझे बर्बाद कर जाए!-
तेरी आंखों में देखता हूं तो मुझे मैं नज़र आता हूं।
तेरी आंखें शायद आईना हैं...
यां फिर तू झूठ कहता है कि तू मुझसे मोहोब्बत नहीं करता!-
इस तरह सुकून पाना मेरे नसीब में नहीं।।
जिस तरह तुम काबिल हो मेरा दिल दुखाने को!-
मेरे ख़्वाबों का टूटना, तुझे क्यों रास आया।।
तू मुझसे किस लिए दूर गया, तू मेरे क्यों पास आया!-