Koi hai..
Jo meri parchaii se pehle aur uske baad rehta h.
Koi hai..
Jo bheed me bhi mere saath rehta h.
Koi hai..
Jo mera sukoon se fasla rakhta h.
Koi hai..
Jo harwaqt mere sath rehta h.
- Akelapan.
-
इसलिए अल्फाज़े मोहब्बत है मेरी ।
♡Hey , " It's SP itself- ... read more
गिरती,संभालती, लड़खराती
कदमों से चलती ये जिंदगी ..
कभी बोझिल,
तो कभी हल्के से मुस्कुराती ये जिंदगी..
कभी सतरंगी ,कभी बेढंगी ,
कभी शांत, कभी हुर्दंगी..
अब जैसी भी है...
जी कर गुजारनी है
ये जिंदगी ।
-Pallavi sinha💙
-
तुम्हारी एक मुस्कुराहट ने , मेरे होस उड़ा दिए
मैं होस मे आई ही थी...
तुम फिर से मुस्कुरा दिए ।
_pallavi sinha💜
-
सारी दुनिया एक तरफ,
जादू टोना एक तरफ,
एक तरफ़_ तेरी आंखे..
तेरा होना एक तरफ।
❤️💙💜
-
तुम बस जरूरी नहीं, जरूरत हो,
किसी भीड़ की सोर से राहत मिली फुरसत हो,
तुम सनाटो में किसी संगीत सी हसरत हो
तुम ढलते शाम से ज्यादा रोशनी सी खूबसूरत हो
तुम सिर्फ जरूरी नहीं, जरूरत हो।💜💜💜
~Pallavi Sinha💙
-
मगर सुकून की तलाश, तो आज भी सोहबत है
रह गए जो पीछे वो मचल कर संभल गए..
जिनकी परवाह थी, वो सदके चले गए
सहादत देती दीवारें -
ताले चाभी मे बंधकर रह गए ॥
~pallavi sinha💙
-
तुम मुझे आफताब से लगते हो..
धूप से रोशन
मगर अपनी परछाई
तुम जब भी मुझ पर डालते हो..
मैं खुद को मेहताब सी लगती हूँ l
-
I'm not a box of chocolate,
Waiting to please everyone..
But may properties of a rose,
Thorny to world & beauty inside.
~Pallavi sinha💙-
क्या तुम मेरे डायरी बनना चाहोगे??
जहां कोई झूठ-फरेब, सिकवा नहीं
आफताब मेहताब -सा दिखावा नहीं,
जहां हर एक लिखी बात..
मेरे दिल की हो
चाहत भी ऐसी ..
कि तेरे दिल तक हो।
-
जिंदगी कुछ इस कदर कामिल़ कर गई मुझे
खुशियों के ओहदे देकर ,
गमों में शामिल कर गई मुझे ।
-