माँ की ममता ❤️❤️❤️❤️
-
जब सोने को पिटा जाता है तो
कोई आवाज नही आती क्योकि
सोने को लोहे से पिटा जाता है
जब लोहे को पिटा जाता है तो
बहुत जोर से आवाज आती है
क्योकि लोहे को लोहे से पिटा
जाता है जब अपना अपनो पे
वार करे तो दर्द तो होगा ही ।— % &-
हर दर्द को अपना लिया
उपनो से खुद को छिपा लिया
कोई नही अपना इस दुनिया मे
हर किसी को अजमा कर देख लिया ।
#princesngoswami — % &-
आस्मां तू ही बता
चांद अपने तारे से क्यो है खफा
आज पूछ रहा सारा जहां
क्या मनुष्य की तरह वो भी
निकला बेवफ़ा ।
#princesngoswami-
गुम हो जाने का डर
तुझसे जुदा हो जाने का डर
मोहब्बत एक ऐसी चीज है यारो
जो दुनिया में सबको बना देती
है निडर।
#princesngoswami-
भले ही पत्थर और कांच का
सम्बन्ध एक ना हो पर दोनो
को पता है दर्द कैसे दिया
जाता है ।
#princesngoswami-
रोती रहती है रात भर खुशबु
अपने ही करीबी घाव मे निचोड
जाते नींबू
अब आशा किसी से नही इसलिए
दिन रात तेरे ही गुण गाता भोले
शिव शंभू।
# princesngoswami-
धुंध मे लिपटा हुआ तेरा चेहरा
लगता बडा कमाल है
तेरे चेहरे से लिपटी ये जुलफे
और भी बेमिसाल है ।
#princesngoswami-
शांति की तलाश मे भटकता
हर कोई मुसाफिर
लक्ष्य प्राप्त करने की कोशिश
मे जिन्दगी से भटक जाता
मुसाफिर ना रहती कोई चाहत
महफ़िल सजाने की
भटक भटक कर ज़िन्दगी के
अंतिम छोर तक
पहुँच जाता मुसाफिर
शांति की तलाश मे भटकता हर
कोई मुसाफिर ।
#princesngoswami-