Saurav   (SrV)
583 Followers · 741 Following

read more
Joined 24 April 2020


read more
Joined 24 April 2020
14 DEC 2022 AT 21:07

एक सुकून पाने की जिद में
कितनी बेचैनी पाल ली हमने

-


12 NOV 2020 AT 1:29

आंखे वही थी।
दीदार बदलते रहे ।।

-


12 NOV 2020 AT 1:17

माना तुझसे दूरियाँ कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं,
पर तेरे हिस्से के लम्हे अब तन्हा ही गुजारते हैं

-


10 OCT 2020 AT 0:04

ना किसी की आरजू
ना किसी की फरियाद करेंगे
जिसे होगी मुहब्बत हमसे
वो खुद हमें याद करेंगे

-


28 SEP 2020 AT 16:51

क्या हाल कर दिया है मेरा
कोई हाल भी पूछे तो एक
दर्द सा उभर आता है गहरा

-


26 SEP 2020 AT 23:26

उलझा सा रहता था बेवजह कुछ सवालों में

तुम जवाब बन कर आये और जिंदगी सुलझ सी गयी।

-


25 SEP 2020 AT 11:29

हिम्मत कर सबर कर बिखर कर भी सँवर जाएगा
यकीन कर सुकर कर वक़्त ही तो है गुज़र जायेगा

-


24 SEP 2020 AT 23:52

रेखाओं का खेल है सारा
क्या करे तक़दीर का मारा
जिस क़दर उसकी क़दर की
उस क़दर बेक़दर हुए हम

-


23 SEP 2020 AT 0:30

फिर,
आएंगे उम्र प्यार की लिखवाकर...

फिर,
तेरे होकर रहेंगे हमेशा के लिए...!!

-


21 SEP 2020 AT 22:16

बिखर चुकी है जिंदगी जानता हूं,
मैं समेट लूंगा, तू यक़ीन तो कर।

-


Fetching Saurav Quotes