Saurabh Upadhyay Kunal   (#100रभ_उपाध्याय)
99 Followers · 3 Following

Writer
follow me on instagram @saurabh_upadhyay_kunal
Joined 23 March 2020


Writer
follow me on instagram @saurabh_upadhyay_kunal
Joined 23 March 2020
12 AUG 2021 AT 9:55

मैं जानता हूं अपनी पहचान , तुम ना बताओ तो अच्छा है
तुम कहते हो मक्कार हूं मैं , तो तुम ही बता दो यहां कौन सच्चा है

~सौरभ उपाध्याय "कुनाल"

-


6 AUG 2021 AT 10:40

क्रोध से भी घातक शस्त्र है ।
शंका..
जो मनुष्य के आत्मबल और आत्ममंथन
दोनों का विनाश कर देती है
.
.
~सौरभ उपाध्याय "कुनाल"
.

-


2 AUG 2021 AT 11:09

ज़िंदगी की एक नई शुरुआत की थी
जब मैंने पहली बार तुमसे बात की थी
मृगनयन सी आँखों मे तेरे झील सा पानी था
तृषा मुझमे भी थी ,ओ दौर जवानी था
क्षुधा न थी देह की बस रूह का अनुराग था
संगीत का ज्ञान नही, पर तेरी हर बात मे जैसे कोई राग था

~सौरभ उपाध्याय "कुनाल"

-


11 JUL 2021 AT 20:22

कोई खुद को मजबूर कहता है
तो कोई खुद का ही कसूर कहता है
जरा संभाल कर रखना तुम भी
अपने कदम उसकी गली में
सुना है,हर बेवफा उसे अपना हुजूर कहता है

-


8 JUL 2021 AT 9:47

क्या पुरुष का चरित्र सच मे इतना धूमिल हो गया है ?
कि हम हर प्रकार के नारीवाद का समर्थन करें

-


29 JUN 2021 AT 21:14

वो इश्क के साहूकार है जनाब
प्यार भी नापतौल के करते है

-


28 JUN 2021 AT 20:14

इश्क़ हुआ था ये गुनाह नही था
हाँ तुमसे हुआ था ये गुनाह जरूर था

~सौरभ उपाध्याय "कुनाल"

-


27 JUN 2021 AT 14:08

नींद से रिश्ता टूट रहा है
और
रातों से दोस्ती हो रही है




अनुशीर्षक पढ़े ⬇️

-


26 JUN 2021 AT 8:32

नज़र बदलना तो हमें किताबों ने सीखा दिया
पर
लोगों का नज़रिया बदलना अब भी कठिन कार्य है

-


25 JUN 2021 AT 12:00

ओ मेरा नाम तक नही जानती 
और
मैं मोहल्ले भर में
उसके नाम से बदनाम हूं

-


Fetching Saurabh Upadhyay Kunal Quotes