जिंदगी का आनंद लें
क्यूंकि.....
जिंदगी ऊपर नहीं मिलेगी!-
जय श्री कृष्ण🙏🙏
ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने।
प्रणत क्लेशनाशाय गोव... read more
अगर पता होता कि हमारा बिछड़ना ऐसे होगा
तो हम कभी कश्मीर जाने की जिद्द न करते!!🥺💯-
आपकी उपस्थिति से..
कोई व्यक्ति.. स्वयं के दुःख भूल जाए..
यही आपकी..
उपस्थिति की सार्थकता है !!-
समय लगा था मुझे यह सीखने और समझने में। फिर हुआ यूं कि उम्मीद छोड़ ही दी मैंने किसी से भी। उसके वक्त और इज्ज़त की। तुम रहो अपनी व्यस्तता और स्टैंडर्ड्स में खुश। हमें अपनी छोटी सी दुनिया में दिल की हिफाज़त ज्यादा प्यारी है।
आप वक्त देंगे किसी को भी प्रेम से आपको वापस से वहीं नहीं मिलेगा। खीजा हुआ व्यवहार जबरदस्ती का रिश्ता कायम करके भी आपको प्यार नहीं मिलने वाला। इसीलिए यह भांप लेना बहुत जरूरी है किसी भी तरह के रिश्ते में। वह प्यार सच में प्यार है भी या फिर आप खुद को पहले इस्तेमाल करवाकर फिंकवाए जाने के काबिल बना रहे।
-
सैलाब भरा है
एक छोटे से
सरकंडे और दवात में
जिसके हर बूँद में
भरा है उफान
प्रेम की भाषा
और.....
इंकलाब की बोली।-
मेरे गोविंद 💞
तुम कंचन महल उन्हें दे दो प्यारे,
जिन्हें छत की भी आस नहीं , !!
मैं तो तेरे मोर पंख की छाँव में राजी,
चाहे कुछ भी मेरे पास नहीं.... !!-
जी करता है प्यार का उपवन महका दूं।
एहसासों का पूरा मधुवन महका दूं।
इत्र बनाकर अपने दिल की उल्फत को,
आओ तुम्हारे दिल की धड़कन महका दूं।-
तेरे ख्यालों का जैसे शज़र हो गया है।
("शज़र" = पेड़; यहाँ ख्यालों को पेड़ की तरह बड़ा, गहरा और छाया देने वाला बताया गया है )-