saurabh shubh   (सौरभ 'शुभ')
51 Followers · 21 Following

read more
Joined 10 April 2020


read more
Joined 10 April 2020
21 OCT 2020 AT 14:21

वो रोज देखता है डूबते सूरज को इस कदर,
काश!, मैं भी किसी शाम का मंजर होता!!

@saurav_shubh

-


30 SEP 2020 AT 23:10

जब जब इंसाफ मांगोगे, मैं करूँगा माहौल गर्म प्रिये!
मुझमे नही कोई शर्म प्रिये, यही है मेरा कर्म प्रिये!
मर गया मेरा मर्म प्रिये,मुझे बस आती जाती धर्म प्रिये!
- सौरभ 'शुभ'

-


25 SEP 2020 AT 7:34

मैं किंग्स 11 का कप्तान हु,तुम चैलेंजर्स के नाम पर उमेश प्रिये,
तुम दिखा ही दिए अपना भेष प्रिये,अब कुछ भी न रहा शेष प्रिये,
अब कैसे दिखाएंगे फेस प्रिये,कुछ होना भी चाहिए विशेष प्रिये!

-"सौरभ शुभ"

-


23 SEP 2020 AT 14:13

तुम कोलकता की रसेल हो,सब होंगे तुम्हारे फैन प्रिये!

पर मैं भी मुम्बई का शेर हु, लोग कहते है हिटमैन प्रिये!

- "सौरभ शुभ"

Insta- @shubhsmile


#ipl2020

-


23 SEP 2020 AT 10:24

तुम आर्चर की तेज रफ्तार हो, मैं धोनी जैसा लेट प्रिये!

मैं नगिडी सा रन लुटाता हु,तुम प्लेसिस का लेते विकेट प्रिये!

-


21 JUL 2020 AT 20:52

मैं और तुम ऐसे अजनबी थे,
जो एक दूसरे के बारे में सब जानते थे!!

-


20 JUL 2020 AT 20:02

मोहब्बत और नफरत के मामले में
औरत से कोई नही जीत सकता..!!

-


19 JUL 2020 AT 9:10

जिसे नाराज़ किया है हमने,उसी से सिफारिश कर रहे है..
पहले आग में जलाकर भगवान हम पर बारिश कर रहे है..!!

Let's pray for bihar and assam (flood crisis)

-


18 JUL 2020 AT 11:41

बड़ा दिलकश वो मंजर था..
चाहत पूछ रही थी चाहते क्या हो..!!

-


17 JUL 2020 AT 11:41

मौसम का गुरुर तो देखो..
मानो तुमसे मिलकर आया हो..!!

-


Fetching saurabh shubh Quotes