वो रोज देखता है डूबते सूरज को इस कदर,
काश!, मैं भी किसी शाम का मंजर होता!!
@saurav_shubh-
क्या करोगे इश्क़...आओ
फिफ्टी फिफ्टी कर लेते हैं...
Insta- shubh_thought
read more
जब जब इंसाफ मांगोगे, मैं करूँगा माहौल गर्म प्रिये!
मुझमे नही कोई शर्म प्रिये, यही है मेरा कर्म प्रिये!
मर गया मेरा मर्म प्रिये,मुझे बस आती जाती धर्म प्रिये!
- सौरभ 'शुभ'-
मैं किंग्स 11 का कप्तान हु,तुम चैलेंजर्स के नाम पर उमेश प्रिये,
तुम दिखा ही दिए अपना भेष प्रिये,अब कुछ भी न रहा शेष प्रिये,
अब कैसे दिखाएंगे फेस प्रिये,कुछ होना भी चाहिए विशेष प्रिये!
-"सौरभ शुभ"-
तुम कोलकता की रसेल हो,सब होंगे तुम्हारे फैन प्रिये!
पर मैं भी मुम्बई का शेर हु, लोग कहते है हिटमैन प्रिये!
- "सौरभ शुभ"
Insta- @shubhsmile
#ipl2020
-
तुम आर्चर की तेज रफ्तार हो, मैं धोनी जैसा लेट प्रिये!
मैं नगिडी सा रन लुटाता हु,तुम प्लेसिस का लेते विकेट प्रिये!-
जिसे नाराज़ किया है हमने,उसी से सिफारिश कर रहे है..
पहले आग में जलाकर भगवान हम पर बारिश कर रहे है..!!
Let's pray for bihar and assam (flood crisis)-