शिवालय बनाने वाला भी शिव
शिवालय में विराजने वाला भी शिव
भक्त को शिवालय ले जाने वाला भी शिव
हर जगह बस शिव ही शिव
जय शिवशंकर 🔱— % &-
उनमें ही जान बस्ती है मेरी
एक ही तो दिल है मेरा
उसको भी महाकाल के नाम कर... read more
भक्ति जो करे शिव की
शिव उसका भक्त है
भक्तों के लिए
शिव भी एक भक्त है
ॐ नमः शिवाय 🔱— % &-
भक्ति जो करे शिव की
शिव उसका भक्त है
भक्तों के लिए
शिव भी एक भक्त है
ॐ नमः शिवाय 🔱— % &-
शस्त्र-शास्त्र की शिक्षा दी
जैसे शिव जी ने कार्तिक जी को
ज्ञान, धैर्य, विश्वास, भक्ति दी
भोलेनाथ ने अपने इस भक्त को
जय भोलेनाथ 🔱-
अमृत की वर्षा हो
या आ जाए विष की बाढ़
अगर सिर पर हाथ हो महाकाल का
तो फिर क्या अमृत और क्या विषाक्त
जय महाकाल 🔱-
परछाई भी साथ छोड़ दे
हाथ न छूटे भोलेनाथ का
दुनिया भूल जाए हमको
दिल न भूले महाकाल को
जय भोलेनाथ 🔱-
चाहे जिंदगी में अंधेरा छा जाए
चाहे जिंदगी की कहानी का अंत हो जाए
Black & White ही जिंदगी अच्छी है
जब महादेव का साथ मिल जाए
जय महाकाल 🔱-
जिंदगी से प्यार हमें भी था कभी
जबसे मोहब्बत हुई है उनसे
जिंदगी भी वही हो गई है
Thanks for supporting me-
एक रिश्ता है अनोखा सा
भाई बहन के बीच
एक डोरी से बंधा हुआ है
प्यार दोनों के बीच-