Saurabh Nirbhik   (𝓑𝓾𝓷𝓷𝔂 🧸)
352 Followers · 184 Following

Who I'm..... That's a secret..... A man Who is alive and well. 😊 😊
Joined 28 May 2020


Who I'm..... That's a secret..... A man Who is alive and well. 😊 😊
Joined 28 May 2020
16 HOURS AGO

डूब गए तो किनारों से कहना भूल जाए हमें..
अगर उभर गए तो समुद्र समेट देंगे...!!
🥺❤️‍🔥💯

-


5 AUG AT 11:12

यहां तो मजबूत से मजबूत लोहा टूट जाता है..
और जब कई झूठे इकट्ठा हो तो सच्चा भी टूट जाता है..
🥺❤️‍🔥💯

-


4 AUG AT 11:22

गुजर जाएगा ये दौर भी साहब जरा
इतमीनान तो रख..
जब खुशी ना ठहरी तो गम के क्या औकात है..
🥺❤️‍🔥💯

-


3 AUG AT 10:13

जीने तकदीर रुलाना चाहे..
उन्हें बेकद्रों से इश्क हो ही जाता है..
🥹❤️‍🔥💯

-


2 AUG AT 11:06

Millions of girls but... 🤌
तेरे आगे कुछ भी नहीं सब ख़ाक बराबर..
🥹❤️‍🔥💯

-


1 AUG AT 11:28

तुझे पा लेते तो..
किस्सा खत्म हो जाता..
🤌👩‍❤️‍👨💯

तुझे खोया है
कहानी यक़ीनन
लंबी चलेगी..
🥺❤️‍🔥💯

-


31 JUL AT 12:00

कहते हैं प्यार की शुरुआत आँखों से होती है..
और यकीन मानिए क़ीमत भी आंखों को ही चुकानी पड़ती है..
🥺❤️‍🔥💯

-


30 JUL AT 10:02

मैंने पलट कर
भी देखा
मगर तुम जा चुके थे..
इससे पहले
मैं कुछ कहता
कुछ लोग तुम्हें
समझा चुके थे..
🥺❤️‍🔥💯

-


29 JUL AT 12:35

प्यार नहीं होता..!

उसकी खुशी के लिए
हमने क्या-क्या नहीं किया..

उसे रोशनी पसंद आई..
हमने खुद को जला दिया..!
🥺❤️‍🔥💯

-


28 JUL AT 15:20

तुम नहीं समझोगे..
उस दर्द की
हकीकत..
जिसमें पहले
पाने की
फिर भूल जाने की
दुआ की जाए..!
🥺❤️‍🔥💯

-


Fetching Saurabh Nirbhik Quotes