जो कम रोते है..🥹
वो रोने वालो से ज़्यादा वजन ढो रहे होते है..💔
-
जब रोकर खिलौने लेने वाला मुस्कुरा कर जख्म लेता है..
जब पत्थर दिल वाले को कोई फूल सा तोड़ देता है..
जब कोई अपना बीच सफ़र में तन्हा छोड़ देता है..
जब किसी के ख्वाबों को उसके चारों तरफ की भीड़ खा जाती है..
जब कमरे की चुप्पी जोरों से आके
कानों में चिल्लाती है.. 🥺
जिंदगी तब समझ में आती है.. 🥹
जिंदगी तब समझ में आती है.. ❤️🔥
-
कुछ इंतजार ऐसे भी होते हैं..🥹
जहां शाम आते आते एक उम्र गुजर जाती है..❤️🔥-
मैंने पलट कर भी देखा मगर तुम जा चुके थे.. 🥹💔
इससे पहले कि मैं कुछ कहता कुछ लोग तुम्हें समझा चुके थे...❤️🔥
-
प्यार में सब कुछ त्यागने वाले..💔
अंत में प्यार को ही हमेशा के लिए त्याग देते हैं.. ❤️🔥🥹-
नौकरियां भूखी होती है..
ये नौकर का वक्त, महत्वाकांक्षाएं, सपने सब कुछ खा जाती है..
🥹🛤️❤️🔥-
तुम्हारे आखिरी दिनों के बर्ताव ने..
मेरे गहरे यकीन पे कई सारे सवाल खड़े कर गया..
🥹🛤️❤️🔥-
उसकी नियत ही नहीं थी साथ चलने की..
अगर वो चाहती तो सब कुछ ठीक कर सकती थी..
🥹🛤️❤️🔥-
अक्सर ज्यादा दर्द छोड़े जाने से नहीं होता..
छले जाने से होता है..
🥺🛤️❤️🔥-