जब सहने वाले को सब्र आ जाए न..
फिर दुख देने वाली की औकात दो कौड़ी की रह जाती है..
🥺❤️🔥💯-
हम नहीं चुनते रिश्ते में बंधना या अलग हो जाना..
नियति चुनाव करती है कब कौन किस रिश्ते में बंधेगा..
🥺❤️🔥💯-
वजह पूछने का मौका ही नहीं मिला..
वो लहजा बदलते गए और हम अजनबी होते गए..
🥺❤️🔥💯-
दूध का धुला कोई नहीं होता साहब..
किसी के छुप जाते हैं तो किसी के छप जाते हैं..
🥺❤️🔥💯-
परिवार में समझदार और इश्क में वफादार लड़के
अक्सर..
पूरी जिंदगी दर्द, बदनामी और धोखा झेलते हैं..
🥺❤️🔥💯-
हिसाब बराबर रहा
चलो कोई गम नहीं..
हमारे पास तुम नहीं
तुम्हारे पास हम नहीं..
🥺❤️🔥💯-
जब मर्द का
बुरा वक्त
शुरू होता है..
तब सबसे पहले
उसकी पसंदीदा
औरत ही
उसे छोड़कर
जाती है..
🥺❤️🔥💯-
दिल में संतुष्टि होनी चाहिए..
वरना लोग तो महलों में भी रो रहे होते हैं..
🥺❤️🔥💯
-
वो बहुत मजबूत लड़का था...
जब तक कि वो तेरे आगे रोया नहीं था..
🥺❤️🔥💯-
कुछ ख्वाहिशें बारिश के बूंदों की तरह होती है..
जीने पाने के लिए हथेलियां तो भींग जाती है मगर हाथ खाली रह जाते है..
🥺❤️🔥💯-