नहीं होते हों फिर भी
होते हों तुम,
ना जाने क्यूं हर वक्त
महसूस होते हों तुम..!!
❤️💌-
सिर्फ तुझसे मोहब्बत हैं
और मेरी मोहब्बत पे
कोई सवाल नही कर सकता 🌼-
देखो ये कितने सुंदर है...
देखो ये कितने सुंदर हैं...
यार देखो सच में सुंदर हैं...
आप
आप यहाँ क्यो बैठे हैं...
आपकी जगह तो दिल के अंदर हैं...!-
यूँ तो हम अपने आप में ग़ुम थे
सच तक यह हैं की वहाँ भी तुम थे ।
❤️-
जब-जब
जहाँ-जहाँ
मैंने तुम्हें समझाने की कोशिश तमाम की
तब-तब
वहाँ-वहाँ
तुमने मेरी हर कोशिश नाकाम की-
भीड़ में तन्हा जब तुम खुद को पाओगें,
अकेलेपन का जो अहसास करा दे,
वो एक साथ मैं हूँ...
बिताएं होंगे तुमने कई हसीन पल सबके साथ में,
जो भुला नही पाओगें, वो एक याद मैं हूँ...!!!-
गुजार दिए होंगे तुमने कई दिन, महीने, साल
जो काट न सकोगे, वो एक रात मै हूँ...
की होंगी गुफ्तगू तुमने कई दफा कई लोंगो से,
दिल पर जो लगेंगी, वो एक बात मैं हूँ...!!!-
मेरा कमरा बहुत उदास सा हैं,
तेरी एक तस्वीर लगा लूँ क्या...
तुझे लिखने में दिन चला गया,
सोचने में रात बिता दूँ क्या...!!!
-