Koi puch raha h mujse Zindagi ki keemat
Muje tera halka sa muskurana yaad aa rha hai🖤-
उसके दो ही लफ्ज़ रहे हर मर्तवा,
मै कर लूंगी,
और
मैंने कर लिया!!-
I swim to you when I sleep
But u r not there
Having abandoned post for
Bigger things that I hope to be.
I rip through oceans to be with u
But you're empty in this place,dust, cottage,overgrown with dust & web
& Yet my heart is pink with love.
I can't stand on my any longer
I am on bended knee in workship
to a god unhearing.
'Merry me in scared union,
make true of me a devotee' I shyly plead
But u r busied making miracles,
potion bottles on a shelf of ego and I
am hungry for force to make u love me as 'I LOVE YOU'.
But my garden has roses & vines & home for travelling birds but yours seats
only throns & mud & a throne that sits alone.-
ये अजीब बात है....इतनी कोशिश कर ली फिर
भी वो मेरे साथ नही है...
उसकी चिंता खुद से ज्यादा क्यों होती है...
उससे बात नही होती तो खुद में अकबकाहट
क्यों होती है...
लेकिन अब इसकी आदत डाल लेनी चाहिए...
उसकी खुशी दूर जाने में ही है...ये बात
मान लेनी चाहिए.
क्या फर्क पड़ता है किसी के रोने से...रोता
तो मै हूं उसने
थोड़ी न कुछ बोला है...
पर आँसू भी यूँ ही नहीं आते...शायद मेरे अंदर
का इंसान उसको लेकर बहुत भोला है।।-
मैं समझदार हो गया हूं।
कुछ दिनों से।।
बिना कहे इशारे समझता हूं।
तुम्हारे कुछ दिनों से।।
तुम्हारा हर जवाब
तुम्हारे पक्ष में देना सीख गया हूं।
कुछ दिनों से।।
अपनी हँसी में दर्द भी छिपा लेता हूं।
कुछ दिनों से।।
तुम्हारे बदले व्यवहार को समझने लगा हूं।
कुछ दिनों से।।
अपने दोस्तों से बाते छिपाना भी सीख गया हूं।
कुछ दिनों से।।
क्योंकि
मैं भी समझदार हो गया हूं।
कुछ दिनों से।। $
-
रंग थे क्योकि तुम चाहती थी,
अब नही हैं,क्योंकि तुम 'चाहती थी',
मुस्कुराते थे क्योंकि तुम्हे पसंद था,
शान्त हूँ,क्योंकि तुम्हे 'पसन्द था',
हम थे क्योंकि 'तुम थी',
हम नही क्योंकि 'तुम थी',
मै लिखता था क्योंकि तुम चाहती थी,
मैं लिखता हूँ क्योंकि तुम 'चाहती थी',
मैं खुश था क्योंकि तुम चाहती थी,
मैं खुश हूँ क्योंकि 'तुम चाहती थी'।।-
No matter how much you break me,
No matter how much I fall apart.
No matter how much you are up to me..
No matter how much you make me down...
You'll always be my queen my crown..
No matter you do or don't ...
*I'll always love you*-
I don't know what love is!
I don't know how to make you feel it.
I don't know what being a partner is,
I don't know how to be the half of
You,
But I know how to make you smile
Without cracking a joke.
I know how to heal you when you're
in a stroke.
I know how to get you up when
you're down.
And you know I'll never let fall your
crown.-
मसला ये नही की इज़हार कौन करे,
ख़ौफ है इसका कि वो मुकर जाए न
इकरार से।-