पा ली दुनियाँ की
शोहरत,
हुआ क्या......
मिल गई दुनियाँ की
दौलत
मिला क्या.........
कर ली दुनियाँ हासिल
कुछ हुआ क्या......
जब आया पल
जाने का
बोलो
कुछ सोचा क्या........
बोलो
कुछ हुआ क्या................
चलो अब
आगे क्या.............?-
खोये हुए है सपनों में।
मिल ना सका जो प्यार यहाँ पर,
खोये हुए है अपनो में ... read more
वास्तविकता
सरल या क्रूर
कोई जान नही
पाया।
जिसने समझा
शून्य बन कर
पाया
यथार्थ को सरल ,सहज
जिसने समझा
माया में उलझ कर
पाया यथार्थ को
क्रूर,निर्दय......-
बारिश के इस दौर में भी ,
बेहद उदास क्यों हूँ मै,
रिमझिम सुहानी रात में भी,
नासाज क्यों हूँ मैं,
तुम्ही बताओ अब मर्ज
मेरी खराब तबियत का,
इस रँगीन दुनियाँ के दौर में भी,
बेहद सुर्ख क्यों हूँ मैं।-
ख़्वाब सब बदतर है,
और आंखें तर बतर है।
ज़िन्दगी में रोज मर कर,
जी रहे इस कदर है।-
दर्द जो पिछले थे,
कुछ नही थे।
दर्द जो अब है ,
वो कुछ है।
दर्द जो मिलेंगे,
तैयार रहेंगे।
लेकिन अंत में
हम कुछ अलग निखरेंगें।।।
-
होने दो अब जो भी होता है
मिलता है अगर गम तो ये भी मज़ा है।
तलब दिल की खत्म हो चुकी है अब,
अब इसी में तो ज़िन्दगी का मज़ा है।-
महाशिवरात्रि रात्रि के इस पावन पर्व पर सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
-
राहे जुदा जुदा रही,
तुम बस ख्वाब तक रही।
हर इक मोड़ पर रुका,
तुम बस राह तक चली।
जाने कैसी ये तलब थी मुझे
तुम्हे पाने की
हर इक राह में
साथ चलने की।
अब फ़क़त ये ही सोचता हूँ
क्या सोचूँ,
क्या रुकूँ,क्या चलूँ, ज़िन्दगी ढलती रही।
तुम बस ख़्वाब तक रही
तुम बस ख़्वाब तक रही।-
ख्यालों में बसे हुए तेरे चेहरे को
उकेर लेता हूँ कागज पर,
तेरी स्याह जुल्फों के घेरे को,
सजा देता हूँ कागज पर,
इक उम्र से जो दिखी नही
आहट तुम्हारे आने की,
बस इसी बेचैनी में
अश्क उतार देता हूँ कागज पर।।।।।।।।-
नींद क्या है,
हमसे ना पूछो।
ख़्वाब क्या है,
ये भी ना पूछो।
टकटकी लगाए आसमाँ की और
गुजरती है रात हमारी,
तपिश ज़िन्दगी की आँखों की और
से निकलती है हमारी,
सुख क्या है,
हमसे ना पूछो।
जीना कैसे है,
ये भी ना पूछो।-