हर मुश्किलें पार करके
-
Saurabh Kr.jhingan
9 Followers · 4 Following
लिखते चलो...
Joined 1 September 2019
17 DEC 2020 AT 10:17
दिल में चाहत रखना
कि साथ हमारा यूँ ही बना रहे
ज़िन्दगी चाहे कितनी भी लंबी हो
मगर, दोस्ती हमारी यूँ ही चलती रहे।-
17 DEC 2020 AT 8:13
आज फिर सर्दी भरी सुबह में
तेरी याद आ गयी...
इस ठंड भरे कोहरे में
तेरी शब्दों की गर्माहट
याद आ गयी।-
16 DEC 2020 AT 18:14
तुम्हारी बातों की गर्माहट
तेरी अहसास कराती है
तुम्हारी बातों की गर्माहट
सर्दी भुला देती है। 🤗-
16 DEC 2020 AT 12:53
और हो जाए अगर कोई भूल तो..
रिश्तों में पड़े बर्फ को हटाना है
हाथों से हाथ मिलाकर अगर बढ़ते जाना है।-
16 DEC 2020 AT 6:32
ठंड के मौसम का मजा ही कुछ अलग सा है,
रात मे रजाई का मजा ही कुछ अलग सा है
और सुबह जल्दी न उठने का भी मजा ही कुछ अलग सा है।
-