Saurabh Kalra   (निशब्द (सौरभ))
183 Followers · 129 Following

read more
Joined 28 January 2018


read more
Joined 28 January 2018
15 JUN 2022 AT 15:04

कुछ ऐसी कशमकश में दिन गुजर रहे है
हर एक रोज हम तुझसे फिर खुदसे लड़ रहे है
एक वक्त है जो हाथ से निकलता जा रहा
हर एक रोज हम मिलने की उम्मीद कर रहे है।

-


10 MAY 2022 AT 17:48

मुखौटे है हर चेहरे पर
या हर चेहरे मुखौटे है
असली क्या है
नकली क्या है जब
चेहरे ही मुखौटे है।

-


3 JUN 2021 AT 1:02

चाहना किसी और को अब मुनासिब नही ए दोस्त
वो शऊर न जाने हम कहाँ छोड़ आये।

-


22 MAY 2021 AT 1:33

अभी तक तेरे आगोश में ही हूँ
जिंदा तो हूँ लेकिन होश में नहीं हूँ।
ऐसा चढ़ा है खुमार तेरा की
तेरी यादों में बेहोश हूँ।
सूझता नही है कुछ तेरे सिवा अब
न जाने किस ख़ुमारी में मशरूफ हूँ।
लोग कहते हैं पागल मुझको
जबसे तेरे इश्क़ में मशगूल हूँ।

-


15 MAY 2021 AT 16:14

यादों को साथ रख जीना सीख लिया है मैंने
महफ़िलो में भी अकेले बैठ पीना सीख लिया है मैंने।
कहते थे कि मर जायँगे उनके बिना
आज उनके बिना भी जीना सीख लिया है मैंने।।

-


15 MAY 2021 AT 15:59

ना अब कोई ख़ाब आता, न कोई ख़याल आता
उसके न होने का कोई मलाल आता।
न प्यार आता, न किसी पे ऐतबार आता
उसके न होने से मन में अब न कोई सवाल आता है

-


14 FEB 2021 AT 2:45

न जाने क्यों लगे बरसों से जनता तुम्हें
न होते हुए भी अपना अपना मानता तुम्हें
कितनी भी भीड़ में रहो तुम
भीड़ में भी दूर से पहचानता तुम्हें।।
रात में अकेले भटकता रहा दरबदर
अंधेरे में रोशनी वाला जुगनू मानता तुम्हें।
सफर में अकेला चला जा रहा था
साथ मंजिल पहुँचाने वाला हमसफर मानता तुम्हे।

-


25 JUL 2020 AT 13:49


कोई तो दिल के पास रहता है
रहे न रहे वो नज़रो के सामने
उसके होने का एहसास रहता है।
सोचना ना कि भुला देंगे तुझे
तेरे ज़िक्र मेरी हर सांस में रहता है
इल्म था बिछड़ जाओगे तुमभी एक दिन
हर रात तेरे लौटने का इन्तेजार रहता है

-


25 JUL 2020 AT 4:15

वो मरते हुए को भी हँसा के गया
खुद मरके सबको रुला के गया
दिल बेचारा देखता रह गया है
वो जाते जाते भी मुस्कुरा के गया।


"एक था राजा एक थी रानी दोनो मर गये खत्म कहानी।

You will always be in our memories "Sushant Singh Rajput"

-


15 JUL 2020 AT 16:05

आज फिर तेरी यादों में मैं बिखर गया
इक रात और मैं घर पीकर गया

मिलने की चाहत में जब जब आँखे बंद की मैंने
रात गुजरी, सपना बिखर गया

मेरी यादों में आज भी जिंदा है वो
उसके लिए मैं कबका मर गया।

-


Fetching Saurabh Kalra Quotes