मैं चाहूं भी तो तेरी कोई अल्फाज़ न भूल पाऊँ,
तुम पूछती हो की कितनी मोहब्बत है तुमसे!!-
Saurabh Jha
(Saurabh)
208 Followers · 16 Following
शायर नही हु जनाब, बस दिल के जज्बात को अल्फ़ाज़ों में बयां करता हु। Engineer under constructi... read more
Joined 16 September 2018
8 SEP 2021 AT 20:47
8 JUL 2021 AT 23:33
तेरा तारों को देखना, फिर चांद का सरमा जाना ,,
मोहब्बत नाम है इसका, क्या जानेगा ज़माना!?!-
6 JUL 2021 AT 0:31
हम आज भी गुज़रते है तुम्हारी गली से मग़र,,
तुमने खिड़कियों से नीचे देखना छोर दिया!!-
6 JUL 2021 AT 0:19
हम जो अब ढूंढते है, कुछ चरागों में खुद को!
पहले रहते थे, तारों के बीच ज़रा चांद के पास!!-
29 MAR 2021 AT 20:28
जो मेरे हाथों से तेरे चेहरे पे उतर न पाया,
उस गुलाल को मलाल बड़ा आज भी है।।-
29 MAR 2021 AT 10:13
मेरी रंगो से कोई खास नही है यारी।
मैं सिर्फ तेरी तस्वीरों में रंग भरूंगा।।-