Saurabh Jaiswal saket   (jaunpuri_shayar)
58 Followers · 14 Following

read more
Joined 24 June 2021


read more
Joined 24 June 2021
11 MAY AT 13:45

जननी और जन्मभूमि दोनों हैं
स्वर्ग से अनमोल

-


12 JAN AT 22:18

माँगते है रब से हर दुआ में तुम्हें
साथ जन्म जन्म का हो हरदम
रिश्ते तो बहुत से हैं दुनिया में
दोस्त तुमसा मिले मुझे हरदम

-


10 JAN AT 11:32

रात के सन्नाटों में अब
मेरा मौन बोलता है…
लब तो चुप रहते है मगर
तन्हाई में नैन बोलता है…

-


15 DEC 2024 AT 8:36

शाख़ों से पत्ते से टूट रहे हैं
मौसम पतझड़ का आया है
मेरे हाथ सभी से छूट रहे हैं
मेरा दिल फिर से घबराया है

-


15 DEC 2024 AT 8:35

शाख़ों से पत्ते से टूट रहे हैं
मौसम पतझड़ का आया है
मेरे हाथ सभी से छूट रहे हैं
मेरा दिल फिर से घबराया है

-


22 OCT 2024 AT 0:24

शौक़ होते हैं हर उम्र में जुदा
खिलौनें, माशूक़ा, रुतबा और ख़ुदा…

-


6 SEP 2024 AT 22:55

यूँ देख कर चेहरा तेरा
हम दिन की शुरुआत करते हैं
पहले शायर सिर्फ़ लिखा करते थे
अब गुनगुनाया भी करते हैं

-


3 AUG 2024 AT 19:53

कभी ग़म तो कभी ग़मगिन रात होगी
आज बैठा हूँ मैखाने में बेफिक्र मैं
कल वही भागा दौड़ी होगी
फिर वही धुँधली शाम होगी

-


12 MAY 2024 AT 0:14

इक लड़की है मेरे यादों में
नींद में जैसे ख़्वाबों सी वो
करती बातें आँखों से यूँ
आँखों में उसके जादू है…

-


2 MAR 2024 AT 0:24

उम्र भर ख्याली भूतों से अगर मैं न डरता खुदा मैं क्या जोर से जीता खुदा मैं क्या चैन से मरता.... जिंदगी भर किया इंतजार, होगा मेरे साथ भी कुछ चमत्कार! पर ज़िंदगी का मेरी कुछ ना बना, मैं खटखटाता रहा किस्मत मुझे करती रही माना! पर चमत्कार हुआ तब, जादूगर जब मैं खुद बना!

-


Fetching Saurabh Jaiswal saket Quotes