दोस्त बोला, "जो होता है वो अच्छे के लिए होता है , तुम्हारे अच्छे दिन आने वाले है शायद ! "
सोचने की जरुरत भी नहीं पड़ी और अल्फ़ाज़ अपने आप निकल पड़े,
"अगर ऐसे होते है अच्छे दिन , तो कोई मेरे बुरे दिन ही लौटा दो....."-
वो चाँद की आस लगाए थे,हम तारे गिन गिन आये है
वो सुबह की राह देखते थे,हम दियो से करते उजाले है!
वो नदी की और चल पड़े, हम झरना देख मुस्कुराये है
वो बारिश से प्यार चाहते थे ,हम ओस पे दिल हारे है!-
यहाँ सात जन्मों के वादे
एक झगड़े से मिटटी मे मिल जाते है !
जाने कहाँ गए वो लोग
जो लाश के लिए ताजमहल बनवाते है !-
You can not trust anything,
Even 'forever' comes with a deadline-
हमने एकदूसरे को अपने 'दिल' तो कबके दे दिए थे काश कुछ 'दिन' भी देते !!!
-
From you are irreplaceable to you are irritating....
they came a long way-
"You are going to win this....You can do this...hold tight , do not let it go .......you are almost there.....just this one is difficult.....do not give up.....goood going....come on......"
I was cheering him loud untill I heard someone saying
"Why are you shouting infront of a mirror?"-