किसी एक दिन
आपका संघर्ष , आपकी मेहनत, आपका त्याग, आपका समर्पण....
सभी तकलीफों , तानों , अपमान , धूप, बारिश , भूख ...सब पर भारी पड़ेगा।
बस उसी दिन के इंतज़ार में आपको लड़ना है।
बस उसी दिन के के लिए आपको पड़ना है।-
Whatsapp contact no.. ... read more
नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🎉🎉
आशा एवं पूर्ण विश्वास है नवीन वर्ष आपके जीवन में सफलताओं के नवीन अवसर लेकर आएगा ।
😊😊😊😊-
नव वर्ष की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं 🎉
विश्वास है कि ये वर्ष आपके लिए सफलताओं के नवीन द्वार खोल देगा 😊😊-
प्रत्येक बार प्रतीक्षा का परिणाम सुखद नहीं होता..
कई बार वर्षों की प्रतीक्षा के बाद भी निराशा हाथ लगती है।
हमें उन निराश पलो में भी खुश रहने के बहाने ढूढने हैं ।
इसी का नाम है जिंदगी....-
किसी को असीमित प्रेम देकर ,
फिर असमय त्याग देना,
उसकी आत्मा की हत्या करने जैसा है।
और हत्यारा मृत्यू दंड का अधिकारी है....-
सबकुछ जीत लिया, पर तुझसे हार गया मैं
सबसे जरूरी हिस्सा जिंदगी का तुझ पर वार गया मैं
तू जरूरी थी जरूरी है जानता हूं....
किनारे पर रही तू नदी पार गया मैं
हां तुझसे फिर हार गया मैं , तुझसे फिर हार गया मैं.....-
एहसास करो उस लम्हे को जब एक दिन 25 वर्षों का कठिन संघर्ष 2800 GP बन कर बड़े खूबसूरत तरीके से तुमसे टकराएगा.....
-
थक सकते हैं मगर
रुक सकते नहीं....
टूट सकते हैं मगर
झुक सकते नहीं...-
देखो तुम्हारे हाथ में केवल प्रयास है और वो तुमने किया है ..
फिर मायने नहीं रखते जय पराजय यश अपयश सफलता असफलता मायने रखती है तुम्हारी मुस्कुराहट जो तुम्हारे अपनों को खुश करती है
इसलिए इन पलों को जियो यकीन मानो ये पल चाहे दुख के हों या खुशी के तुम्हारे जीवन में कभी लौट के नहीं आयेंगे ...-
दिन-रात जो खाक में जलते हैं
अंधेरे में जुगनू से चमकते हैं....
जो अभावों में पलते हैं
वही दुनिया बदलते हैं.....-