Saurabh Ahuja  
16 Followers · 2 Following

read more
Joined 9 June 2018


read more
Joined 9 June 2018
14 MAY 2023 AT 1:12

रोटी कमाने निकले और जवानी निकल गई
बचपन के सारे सपने और कहानी निकल गई
सोचा कभी फुर्सत में तुझे याद करेगें
ढूंढी जो तिज़ोरी तो निशानी निकल गई

-


10 MAY 2023 AT 16:53

हमें हमीं से दूर कर दो
इतने पास आ जाओ के मजबूर कर दो
तुम्हें कसम है ये आंखें ना खोलना
कहीं नज़रें मिला के चकनाचूर कर दो

-


1 APR 2023 AT 13:18

बच्चों की झूठी कसमें खाके भी
समर्थन से सरकार बनाएंगे
वीआईपी कल्चर खत्म करेंगे
फिर खुद वीआईपी बन जायेंगे

स्कूल भले हम दो ही बनाएं
छह सौ ठेके नए बनाएंगे
जनता को शराबी बना करके
कई सौ करोड़ हज़म कर जायेंगे
मांगोगे जब साबूत कोई तो
ठुल्लू तुम्हे दिखायेंगे

काम करेंगे चाहे दो रुपए का
पांच सौ करोड़ के विज्ञापन में छपवाएंगे
रोहिंग्या, खालिस्तानियों से हाथ मिलाकर
खुद को राष्ट्र भक्त बतलाएंगे

हम यूटर्न में माहिर पार्टी हैं
सब पर उंगली उठाएंगे
ये कुर्सी हमको देदो बस
हम देश बेचकर खायेंगे

-


3 JUN 2022 AT 22:50

मैं झुकेगा नही

-


28 MAY 2022 AT 1:18

बहुत परेशान हुए हैं तेरे जानें के बाद,
हम,
फ़िर से जवां हुए हैं तेरे जानें के बाद

-


2 JAN 2022 AT 15:38

वो बदजलन हमे बेवफ़ा कहते हैं
जो ख़ुद अकेले हैं हमें तन्हा कहते है
एक हम हैं जो उनपे कुर्बान हुए बैठे हैं
एक वो हैं जो हमें ज़रा कहते हैं।

-


4 SEP 2021 AT 13:43

पुरानी कहावत है
दूसरे की बीवी और अपने बच्चे सबको अच्छे लगते है।
But my father is different
उन्हें बच्चे भी दूसरों के ही अच्छे लगते हैं।

-


28 AUG 2021 AT 20:54

After looking at my reports,
Doc:- You can't have cigarette, drinks, sugar, oil, ghee, outside food or any kind of carbs

Me:- Zeher?

Doc:- din me do baar garam pani ke saath

-


27 AUG 2021 AT 17:55

'THE THREE MISTAKES OF MY LIFE'
Rokka Engagement and Shaadi
(actually I got rokafied twice so four)

-


22 AUG 2021 AT 5:29

Taliban running Afganistan peacefully is like Modi running India democratically.

-


Fetching Saurabh Ahuja Quotes