सौम्या  
7 Followers · 6 Following

truth is not only what you see
it's, what you believe...🖤
Joined 13 June 2019


truth is not only what you see
it's, what you believe...🖤
Joined 13 June 2019
17 FEB AT 16:37

Dear friend!


When life doesn’t seem fine
Can i just call and cry ?

When everyone is mean
And everything makes me mad
Can I just call and cry ??

When i fight with my partner
Or, I get angry over someone
When someone yells at me
Or, nobody understands me
Can I just call and cry ???

-


1 DEC 2022 AT 10:36

एक चाँद है एक तू …
…दोनों हुबहू कैसे भला
नींदों के बिना ख़्वाब सा तू ….
…मेरे रूबरू कैसे बता

-


25 SEP 2022 AT 11:14

मैं शब्द सी सीमित हूँ ,
तुम अर्थ बन विश्तार दे दो ।

-


12 JUL 2022 AT 11:08

चाही अनचाही ये जो बातें होती हैं
वक़्त बेवक्त यूँ मुलाक़ातें होती हैं
उस बेवक्त वक़्त के लिए ,
मेरी सारी फ़र्यादें होतीं हैं ।

-


27 MAY 2022 AT 16:02

पल दो पल आकर मेरे संग बिताना तुम,
हो सके तो इस बरसात ठहर जाना तुम॥
चंचल नदी सी तुम, मैं ठहरा किनारा हूँ,
कल भी था तेरा ,आज भी तुम्हारा हूँ॥
जिस्म ही है बस मेरा, बाँकी सब तेरा है
ये सब हैं तुमसे , तुमसे ही मेरा सवेरा है॥
निकल के ख़्वाबों से मेरे चले आना तुम,
हो सके तो इस बरसात ठहर जाना तुम॥

-


1 MAY 2022 AT 13:42

कैसे छाप छोरूँ मै तुम्हारे दिल पे,
जब ये सारे शक्श तुम्हारे नाम हैं ।
क्या लिखूँ मै तुमको ,
जब ये सारे लफ़्ज़ तुम्हारे ग़ुलाम हैं ।
तुम्हारे मिज़ाज से तो ये मौसम भी बदलते हैं
क्या दूँ मै तुमको ,
जब ये सारी कायनाथ ही तुम्हारी क़र्ज़दार है ।

-


16 APR 2022 AT 0:11

मुझे मिले नही उसदिन के बाद
पर साथ अबतक कैसे हो ?
तुम हो क्या, ये मालूम नही
दूर उस चाँद जैसे हो ….

-


25 JUL 2019 AT 22:08

The advantage of a bad memory is that one enjoys several times the same good things for the first time.

-


24 JUL 2019 AT 17:52

Self-love is not selfish; you cannot truly love another until you know how to love yourself.

-


20 JUL 2019 AT 20:35

उसने पूछा मुझसे
"कभी इश्क़ हुआ था" 
हमने मुस्कुरा कर कहा आज भी है ।।

-


Fetching सौम्या Quotes