मेरी रूह को दाग कर गया,
कुछ इस कदर वो भीतर आग भर गया।-
A scribbler ..📝
Medico 💉💊
Published poetess &... read more
जिसे कभी सरआँखों पर बैठा कहा था,
"आज से तू मेरा रब है।"
आज वही शख्स मेरी तमाम दर्द-ए-तन्हाइयों का सबब है।-
ख़ैर बहुत सोचा कि तुझसे शिकायतें करूँ,
अपने ज़ख़्मी दिल का हाल बताऊँ।
फिर सोचा तू है कौन मेरा?
क्यों तुझे अपनी मुश्किलातों का वज़ीफ़ा सुनाऊँ।-
You don't have to forget.
You just need to accept the truth and
learn to live with it.-
तुम वादों के पन्ने जला देना,
मैं यादों की स्याही अश्कों संग बहा दूँगी।-
I was scared, sad, and worried.
That is when a thought dawned on me.
"I breathe.
I live.
I love.
I exist.
Surely, my life cannot be a bad story.
Definitely, there is a future filled with glory.
Then why do I waste time on worrying when I should be focusing on constructing a better future?
Because, I am only human after all."-
अब कुछ लिखने का दिल नहीं करता।
अपने ख़यालों को शब्द दे कर
किस्सों में पिरोने का दिल नहीं करता।
अपने टूटे ख्वाबों को कलम की स्याही से
हिस्सों में जोड़ने का दिल नहीं करता।
अपनी खुशियाँ लिखना तो सीखा ही नहीं था,
अपने ग़मो को भी पन्नों से साझा करने का दिल नहीं करता।
ना जाने कितनी बातें अधूरी हैं कहने को,
ना जाने कितने अल्फ़ाज़ हैं पूरे करने को,
पर अब कुछ लिखने का दिल ही नहीं करता।-
मोहब्बत नहीं है अब उससे,
बस अपने रोज़ की नमाज़ में एक दुआ उसके नाम की पढ़ लेती हूं।-