निशानी ये अमर रहेगी, हर किसी के जुंबा पर रहेगी।
मर मिटे जो आशिक इश्क में, अब याद उनकी ही सहर रहेगी।-
Writing since 2018
कहीं जाने से पहले अगर पापा चुपचाप तुम्हारी गाड़ी में पेट्रोल भरवा दें, तो समझो तुम लकी हो।
अगर बाहर हो और नोटिफिकेशन में दिखे –
“5 MISSED CALLS FROM PAPA”
तो समझो तुम्हारे पीछे हमेशा कोई खड़ा है।
जब इंटरव्यू या एग्ज़ाम से पहले पापा बस इतना कहें-
“डर मत, सब अच्छा होगा”,
तब तुमने आधी लड़ाई जीत ली है।
पापा शायद कभी "I love you" ना कहें,
लेकिन जब वो पूछें –
“कहीं पैसे की ज़रूरत तो नहीं?”
तो वो हर बार यही कह रहे होते हैं-
"मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं।"-
कहीं जाने से पहले अगर बैग में अचार और नमकीन के कारण जगह कम पड़े, तो तुम लकी हो।
कहीं बाहर रहो और ये नोटिफिकेशन दिखे, तो तुम लकी हो। (5 MISSED CALLS RECEIVED FROM MUMMY)
जब किसी खास काम से पहले मम्मी सिर पर हाथ रखकर बोलें “सब अच्छा होगा” तो वो blessing नहीं, एक shield बन जाती है।
मां का प्यार दिखाने के लिए कभी "I love you" नहीं कहता। वो बस हर बार अपने तरीके से कहती हैं, "मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं।"-
घर के किसी कोने में बैठकर बचपन की एल्बम देखना।
उन धुंधली तस्वीरों में खुद को देखना और मुस्कुराना।
अपने मम्मी-पापा के साथ बैठकर बचपन के किस्से सुनना।
और अपनी ही शैतानियों को याद करके हंसना।
एक दिन फोन की नोटिफिकेशन को भुलकर, अपनों को नोटिस करो।
जिंदगी उतनी भी मुश्किल नहीं है दोस्त, बस नजरिया बदल दो।-
Life is a mixture of illusion and reality, depending on situation we face.
-
तुम्हें इंतज़ार न करना पड़े इसलिए उसका घर से जल्दी निकलना।
धूप से आने के बाद पानी का ग्लास देना।
थकान वाले दिन के बाद हॉट बैग्स देना और तुम्हारे फेवरेट स्नैक्स बनाना।
सुबह की हड़बड़ी में तुम्हारे लिए लंच पैक करना।
कुछ लोग बोलते नहीं लेकिन जता देते हैं कि वो तुमसे प्यार करते हैं।-
अक्सर ख्यालों में तुम्हें सोचते हैं, हर पल तेरे दीदार को तरसते हैं।
आईना जब देखते हैं, हर बार तुम्हारा चेहरा देखते हैं।-