Saumya Dhurve   (सौम्य07)
15 Followers · 12 Following

Joined 4 November 2019


Joined 4 November 2019
27 SEP 2022 AT 18:00

तुम मेरे हो एक दिन ये जमाने से कह जाऊंगा मैं
अगर तेरा हाथ मेरे हाथ मे रहे
........तो सारे मुसीबतो से लड़ जाऊंगा मैं
औऱ मैने तुमसे मोहब्बत इतनी शिद्दत से की है
की कल को अगर मर भी गया
........ तो तुझमे जिंदा रह जाऊंगा मैं।।

-


26 SEP 2022 AT 20:40

Tum vo ho shaks ho jis pe
Maine apni
sari mohabbat khtm ki h

-


14 AUG 2022 AT 8:58

हद में रहके
हद पार किया है ,
बस ये जान लो
कुछ इस तरह तुमसे प्यार किया है ।

-


19 MAR 2022 AT 0:02

तेरे इश्क़ के रंग से ही रंगना है मुझे
ये लाल ,नीले ,पीले रंग मुझे राष नही आते

-


13 MAR 2022 AT 21:07

खुदा करे तुझे कुछ इस कदर भूल जाऊ
मैं कोशीश करू,
..., तो भी याद ना कर पाऊ।

-


15 FEB 2022 AT 14:50

जो तू न मिला तो खुद को खो जाऊंगा मैं
इस दफा तेरे इश्क़ में हद से गुजर जाऊंगा मैं
थोड़ा तरस खा,इतना न तड़पाया करो
बहुत बेबस हो गया हूं बेमौत मर जाऊंगा मैं

-


20 JAN 2022 AT 9:47

जो सुनता था कभी मुझे ,वो अब मुझे सुनाने लगा है
उसके जाने से ये बाग मुरझाने लगा है,
बिता दी उम्र मैंने जिसको सजने - सवारने में
वो चांद आज किसी और के छत में जगमगाने लगा है,,
तन्हा बैठा तो याद आई उसकी ।।
नंबर डायल किया तो फोन बिजी आने लगा है,
जिसे नींद नहीं आती थी मेरी आवाज सुने बगैर।।
अब कोई और उसे अपनी बाहों में सुलाने लगा है

-


1 JAN 2022 AT 19:56

शहर में क्या करना है
जब तेरे दिल पर राज है मेरा,
मोहब्बत में झूठ पर झूठ बोलूं
नहीं ऐसा काम काज मेरा,
थोड़ा परेशान करता हूं तो हो लिया करो ना
क्या करूं प्यार करने का कुछ अलग अंदाज है मेरा।।

-


1 JAN 2022 AT 10:56

हर रात एक सुंदर सा ख्वाब दिखाई देता है
ये दिल मुझे तुझसे मोहब्बत करने की रिहाई देता है
इसमे मेरा क्या कसूर है कहिये न
अगर मुझे हर शख्स में तेरा चेहरा दिखाई देता है

-


28 DEC 2021 AT 19:37

इश्क है तुमसे कोई मजाक नहीं कर रहे हैं
ये बात सिर्फ तुमसे कही है.
कहीं और आवाज नहीं कर रहे हैं,
और शक है मेरी मोहब्बत पर तो आजमा के देखिएगा
कुछ तो बात है ना तुम में यू वेवजह तो नही मर रहे है

-


Fetching Saumya Dhurve Quotes