December ~ January
महिना बगल का है
फासला साल भर का।-
तुमने जिस वजह से मेरा अनादर कर दिया
जो प्यार से सुधर सकता था
तुमने खुद ही वो रिश्ता खत्म कर दिया।-
अपने होठ के बीच जो कहानी दबा रखी है तुमने
किसी रात आंखो से आंसू बन के निकल जाएगी।-
मान लिया तू हमारे नसीब में नहीं,
मनाया बहुत पर शायद तू तकदीर में नहीं,
दुआ है अब मुड़ कर नहीं देखना हमे,
बुरे हैं हम, शायद इसलिए तेरी ज़िंदगी में नहीं।-
थोड़ा तुम समझो, थोड़ा हम समझेंगे
महीने नही तो साल में, सब कुछ सही कर लेंगे।-
उड़ते परिंदे को रोक दिया गया है
फड़फड़ा रहा है पंख, पर कैद कर दिया गया है
जुनून है तो राह ढूंढ ही लेगा
वो एक दिन बुलंदियां छू ही लेगा।-
अगर तू पढ़ रहा है ये
तो तेरा सुकून चाहती हूं।
वक्त खराब है बस
ये बताना चाहती हूं।
अगर राह में शीशा हो तेरे
तो उस राह में हाथ लगाना चाहती हू।
अगर आंसू कभी आय तेरे
तो तेरी उस वक्त की मुस्कुराहट बनाना चाहती हूं।
हो जब तू अकेले
तो तेरे उस पल का साथ बनना चाहती हूं।
मैं तेरी हर पल की खुशी
और तेरा हर पल का साथ चाहती हूं।
-
वक्त के साथ ढलना सीखो,
कोई रहे ना रहे,
अकेले चलना सीखो,
अपने भी ताने मरेंगे एक दिन,
उनको दिखा सको तुम,
इतनी मेहनत करना सीखो।-