चलो आज मान लेते हैं कि-
ना तो तू गलत और न मैं सही।-
@_saumili.dairy ✨ on Instagram..😊❤️
Someone: "He's just a boy. What's so special about him?"
Me: "No, he's the first boy I mentioned in my prayers.." (outer)
"...and I wish God makes him the last one too!" (inner)-
अच्छा, यह "काश की कश्ती"
किनारे कब और कैसे पहुँचेगी..?
-सौमिली हलदार-
वो कहते है की-
हम उनसे प्यार नहीं करते,
अब यह कौन समझाएं की-
अक्सर हम उन्हें बताया नहीं करते...
- सौमिली हलदार-
हिंदी, तू सिर्फ एक भाषा नहीं,
गुरूर हैं तू मेरी।
मेरे रगों में बेहता खून है तू ही,
और मेरे बोलने की आजादी।
- सौमिली हलदार-
वो : "कोई मेरे से प्यार नहीं करता..!"
अब यह कैसे समझाऊँ मैं उसे-
उससे ही है प्यार मुझे,
उससे ही करनी हैं मुझे गुफ्तगू..
आखें बंद करू भी तो, वो दिखे मुझे,
खुदको उसके साथ, बनारस की गलियों में खो दूँ..।-
लोग कहते है की -
"तुम उनसे करों प्यार,
जो तुम पर करे अपना वक्त बर्बाद।"
पर भला कौन समझाये उन्हें की -
जिससे हम करते हैं बेइंतेहा प्यार,
उसे तो है किसी और के "हाँ" का इंतज़ार।।-
Someone : What are you thinking about?
Me : Nothing much, just trying to know how everything's getting worse day by day..-