सौ₹भ mathu₹  
546 Followers · 138 Following

Instagram id @saurabhmathur71
Joined 20 February 2020


Instagram id @saurabhmathur71
Joined 20 February 2020
28 JUN AT 0:37

हम यहाँ तुम्हारे लिए रोते हैं
और तुम वहाँ किसी और के साथ हँसते हो 🤭

-


26 JUN AT 19:02

दुखता है थोड़ा थोड़ा कभी ,
किसी के इंतजार में रोज
खुद को जाया करना 🤪
कभी कभी सोचता हूँ
हमको क्यों नहीं आया
किसी को अपना बनाकर पराया करना 🙃❣️


-


26 JUN AT 13:50

मुझसे बात करने वाले लोग हैं
पर मुझसे मेरी बात करने वाला कोई नहीं 🙃❣️

इक अरसा हुआ ये msg किए किसी को रात में
"जाग रही हो अब तक आज सोयी नहीं "🙃❣️

फिर किसी से क्या उम्मीद करे
जिससे उम्मीदें थीं अब वो ही नहीं 🙃❣️

हँसता बहुत हूँ मैं खिलखिलाकर
इसका मतलब ये नहीं कि मेरी आँखे रोयी नहीं 🙃❣️

सागर की लहरें लौट गयी किनारे से आके
चट्टानें किनारे पर थी मिट्टी से सनी हुयी
आके किसी लहर ने कभी धोयी नहीं 🙃❣️

बस उम्र गुजर जाती है यूं ही सुबह शाम के दरमियां
किसी ने सांसो से पूछा जिंदगी का फलसफा
वो बोली जी बस साँसे चलती है जिंदगी तो अभी तक होयी नहीं 🙃❣️

फिर सोचता हूँ माफ़ी मांग लूं खुद के type type करते थके हुए हाथों से
कोशिश तो बहुत की मैंने कविता छोटी करने की
फकत आलम ये रहा की चाहके भी ये छोटी होयी नहीं 🙃❣️🤪

-


26 JUN AT 13:24

दोस्त कहने से कोई दोस्त हो तो नहीं जाता
जो दोस्त होता गर सच में कोई
तो वक्त के साथ खो नहीं जाता 🙃❣️

-


18 JUN AT 12:09

देख देख तेनु मेरा जी करदा
( in caption)

-


11 JUN AT 18:07

मांगे सबकी खैर
शादी सोचकर कीजिए
वरना हो जायेंगे ढ़ेर 🤪


-


11 JUN AT 8:43

जिंदगी की धूप में
वो बादल की छांव सी है

वो कितनी है कब तक है साथ में
ये इल्म तो नहीं
पर जब तक भी है
किसी ख्वाब सी है

-


7 JUN AT 21:44

ये दिल धड़कता है या नहीं
(In caption 🙃❣️)

-


22 MAY AT 10:17

मुझे लग रहा थोड़े दिन में
मैं ही भाप बनके ना उड़ जाऊँ 😂

-


21 MAY AT 10:40

नहाओ और खा पी के सो जाओ 😂

( खुद सोओ औरों को भी सोने दो 😂आलस परमो धरम:🤭)

-


Fetching सौ₹भ mathu₹ Quotes