आपके जीवन के सारे रंगों
(खून–पसीने/मेहनत/ईमानदारी/संस्कार और पुण्य फल) ने
मेरी जो तस्वीर (अतीत/वर्तमान और भविष्य)
को बनाया है,मुझे उसकी खुशी नहीं है, क्योंकि मेरे कंधे पर आपका शाबाशी से भरा हाथ न होना मेरी जिंदगी की सबसे अपूर्ण क्षति/सबसे बड़ा ग़म है।
🙏🙏 पापा जी 🙏🙏
🙏 सदैव आशीर्वाद बना रहे 🙏-
स्मृतियों की पगडंडी पर लुढ़कती हुई
आंसुओं की बूंदों के संग
रिश्तों से छूटे अवाक् रंगों के साथ
एकाकी होली मुबारक हो !-
राम-राम-राम, 'राम' बस नाम नहीं,
सारे संसार का सार 'सिया-राम' है..
देख जिन्हें दिशा-दस, अवनी-अनंत-व्योम,
तारिकाएं चंद्र तो क्या, सूर्य भी लजाते है..
आनंद के कंद, 'रघुनंद' का अनूप रूप,
सुर-मुनि-योगी, निज ध्यान में बसाते हैं..
दुष्ट दानवों के दल, दलती भुजाएं,
राम-पग, सत सुचि-मार्ग का सुपथ बतलाते हैं..
पापियों को तारने को काट दे जो दस-शीश
बे ही राम सबरी के झूठे बेर खाते हैं..
पत्थर भी तारे वो, पावन पुनीत नाम,
राम-राम-राम, 'राम' बस नाम नहीं
जीवन जो तारे वो पतवार 'सिया-राम' है..
-
युवा वही होता है -
जिसके
हाथों में शक्ति,
पैरों में गति,
हृदय में ऊर्जा,
और
आंखो में सपने होते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की आप सभी युवा साथियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
-
आपने सिखाया,आपने संभारा है।
आपने ने ही तो मुझे आत्मनिर्भर बनाया है।
तब जाकर जीवन जीना आया है।
आपका शिक्षण,आपका देय ये जीवन।
🙏मेरे मां -पिता और सभी गुरु🙏
आपको चरण स्पर्श और सत सत नमन।🙏🙏
-
आप सभी को मेरा सादर प्रणाम
🙏 जय श्री राम 🙏
आप सभी सम्मानित वरिष्ठ जन , रिश्तेदार एवं मेरे प्रिय मित्र युवा साथी , मेरे छोटे बड़े भाई बहिन , मेरे परम सहयोगी एवं शुभचिंतक ।
मैं सत्येन्द्र सिंह राजपूत ‘ मानपुर ’ आप सभी का सहृदय धन्यवाद देता हूं और कोटि कोटि आभार व्यक्त करता हूं आपने अपने व्यस्त जीवन से अमूल्य समय निकालकर मुझे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बधाई दी , आपके इस आशीर्वाद से मुझे नई चेतना और ऊर्जा मिली मेरे मन को जो साहस और विश्वास प्राप्त हुआ इसके लिए पुनः आप सब का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ।
भगवान की कृपा , आप सभी का आशीर्वाद , प्यार , सहयोग एवं विश्वास हमेशा इसी प्रकार बना रहे।
🙏🙏 जय श्री राम 🙏🙏
सत्येन्द्र सिंह राजपूत ‘ मानपुर ’
मो. न. –: 7080951297-
आप सभी वरिष्ठ जन , रिश्तेदार , मित्रगण एवं आप सब को प्रेम और भाईचारे के महापर्व *होली* की हार्दिक बधाई और बहुत बहुत शुभकामनाएं ।
— सत्येन्द्र सिंह राजपूत ‘ मानपुर ’
मो. — 7080951297-
सारा पानी आंखों का,
खुशियों के रंग में घुल जाये...
दो गले ही नहीं आपस मे
दो दिल भी, दिल से मिल जाएं...
केवल अग्नि नहीं, होली मे
दुश्चिंतायें भी जल जाएं....!!
इन्ही शुभकामनाओं के साथ, आपको सपरिवार होलिकोत्सव की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ...
सत्येन्द्र सिंह राजपूत ‘मानपुर’
मो.— 7080951297-
दीप - शिखा की अनुपम आभा लेकर ,
आया दीपों का मंगल - त्यौहार ।
Covid 19 महामारी मिटे ,
आर्थिक मंदी के बादल छटे ,
खुशियां बसें आप सबके द्वार।
मिलें आपको खुशियां अपार ,
मिले आपको सफलता , सुयश , और उत्तम स्वास्थ्य।
कभी छोटी न हो बाती प्रीत की ,
अनुपम , सुखमय और आशामय हो, ये प्रकाशपर्व ।
ऐसी ही शुभ मंगल कामनाएं हैं *सत्येन्द्र* की ,
सदा खुशियां बसें आपके ' परिवार ' ।।
सत्येन्द्र सिंह राजपूत ' मानपुर '
मो . -: 7080951297-